ट्रक ड्राइवर के बेटे मंगेश यादव का IPL में चयन, RCB ने 5.20 करोड़ में खरीदा — छिंदवाड़ा के गांव बोरगांव में जश्न
ट्रक ड्राइवर के बेटे मंगेश यादव का IPL 2026 में चयन, RCB ने 5.20 करोड़ में खरीदा। छिंदवाड़ा के गांव बोरगांव में जश्न।

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के छोटे से गांव बोरगांव के रहने वाले होनहार क्रिकेटर मंगेश यादव ने इतिहास रच दिया है। IPL 2026 मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मंगेश यादव को 5 करोड़ 20 लाख रुपए की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद पूरे छिंदवाड़ा जिले में खुशी और गर्व का माहौल है।
गांव बोरगांव से IPL तक का प्रेरणादायक सफर
छिंदवाड़ा–पांढुर्णा अंचल के बोरगांव गांव से निकलकर IPL तक पहुंचना मंगेश यादव के संघर्ष, मेहनत और लगन की मिसाल है। जैसे ही RCB द्वारा चयन की खबर गांव पहुंची, ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया। परिजनों, मित्रों और खेलप्रेमियों ने मिठाइयां बांटकर खुशी साझा की।
इंदिरा गांधी स्टेडियम से मिली पहचान
मंगेश यादव ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत छिंदवाड़ा के इंदिरा गांधी क्रिकेट स्टेडियम से की थी। स्थानीय टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने जबलपुर संभाग में कई वर्षों तक क्रिकेट में प्रतिनिधित्व किया। निरंतर मेहनत और अनुशासन ने उन्हें IPL जैसे बड़े मंच तक पहुंचाया।
पिता ट्रक ड्राइवर, बेटे ने रचा इतिहास
मंगेश यादव के पिता राम अवध यादव पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने बेटे के सपनों को कभी कमजोर नहीं पड़ने दिया। मंगेश ने 12वीं तक की पढ़ाई बोरगांव से पूरी की और इसके बाद छिंदवाड़ा के यूथ फिटनेस क्लब में नियमित क्रिकेट अभ्यास किया। आज बेटे को करोड़ों में बिकते देख पूरा परिवार गर्व से भावुक है।
छिंदवाड़ा के लिए गर्व का क्षण
IPL में RCB की जर्सी पहनना न सिर्फ मंगेश यादव बल्कि पूरे छिंदवाड़ा जिले के लिए ऐतिहासिक और गर्व का क्षण है। स्थानीय खेलप्रेमियों का कहना है कि मंगेश की यह सफलता आने वाली पीढ़ी के युवाओं और क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।







