मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत लाभार्थियों को बाँटे गए यात्रा टिकट
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के 45 श्रद्धालु तिरुपति–श्री कालहस्ती यात्रा पर रवाना, सेवा सदन में वितरित किए गए यात्रा टिकट।

गाडरवारा। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में संचालित मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 45 महिला एवं पुरुष श्रद्धालु तिरुपति–श्री कालहस्ती तीर्थ यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। यह यात्रा 10 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित की जा रही है।
इस योजना के सफल क्रियान्वयन में क्षेत्रीय विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के विशेष प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यात्रा के लिए चयनित पात्र लाभार्थियों को आज सेवा सदन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा एवं पार्षदगणों की उपस्थिति में यात्रा टिकट वितरित किए गए।
टिकट प्राप्त करते ही लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी। सभी श्रद्धालु आज 10 जनवरी की रात्रि 11 बजे नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होंगे। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा तीर्थ यात्रा पर जाने वाले सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।







