परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह का दौरा कार्यक्रम जारी, 23 जनवरी को विभिन्न आयोजनों में होंगे शामिल
परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह का 23 जनवरी 2026 का दौरा कार्यक्रम जारी। रायपुर, गांगई, चीचली, उसराय और गाडरवारा में विभिन्न विकास व धार्मिक कार्यक्रमों में होंगे शामिल।

गाडरवारा। मध्यप्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री माननीय श्री उदय प्रताप सिंह जी का 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार) का दौरा-प्रवास कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मंत्री श्री सिंह अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान शिक्षा, धार्मिक एवं खेलकूद से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे।
निर्धारित दौरा कार्यक्रम इस प्रकार है—
🔹 11:00 बजे – ग्राम लोलरी से रायपुर के लिए प्रस्थान
🔹 12:00 बजे – रायपुर आगमन, हायर सेकेंडरी स्कूल में अतिरिक्त कक्षों का भूमिपूजन एवं निःशुल्क सायकिल वितरण कार्यक्रम में सहभागिता
🔹 13:00 बजे – ग्राम गांगई में प्राथमिक शाला भवन लोकार्पण कार्यक्रम
🔹 14:00 बजे – नगर चीचली में सीतारेवा नर्मदा जयंती मेला कार्यक्रम में शामिल
🔹 15:00 बजे – ग्राम उसराय में क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह
🔹 16:30 बजे – सेवासदन आगमन एवं आरक्षित
🔹 19:00 बजे – पतलोन, गाडरवारा में आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ कार्यक्रम में सहभागिता
🔹 20:45 बजे – ग्राम लोलरी आगमन एवं आरक्षित
मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह के इस दौरे से क्षेत्र में शिक्षा विकास, सांस्कृतिक गतिविधियों और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।







