राष्ट्रीय शालेय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के लिए पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

गाडरवारा। रूद्र मैदान गाडरवारा में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय शालेय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के नेतृत्व में 4 उप पुलिस अधीक्षक, 8 निरीक्षक, 22 उपनिरीक्षक सहित लगभग 250 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी कार्यक्रम स्थल एवं शहर में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर विशेष सुरक्षा प्रबंध
- आपराधिक व संदिग्ध तत्वों पर निगरानी के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात।
- कार्यक्रम स्थल पर पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी।
- नगर एवं रूद्र मैदान परिसर में CCTV कैमरों के माध्यम से निरंतर मॉनिटरिंग।
भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
राष्ट्रीय आयोजन को देखते हुए आज 17 नवम्बर 2025 को सुबह 8 बजे से रात 2 बजे तक गाडरवारा शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
साथ ही रूद्र मैदान पानी की टंकी के पास सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।
इन मार्गों पर रहेगा प्रवेश निषेध
पानी की टंकी क्षेत्र की ओर आने वाले वाहनों का प्रवेश निम्न मार्गों से बंद रहेगा—
- पलोटनगंज → पानी की टंकी
- पाठक तिराहा → पानी की टंकी
- निर्मल मेडिकल → पानी की टंकी
- शासकीय अस्पताल → पानी की टंकी
एंट्री व्यवस्था
- शिक्षक, प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी: आदर्श स्कूल की ओर बने गेट क्रमांक 1
- VIP अतिथि: गेट क्रमांक 1 तथा विजय कॉलोनी की ओर बने गेट क्रमांक 2
- पत्रकार: गेट क्रमांक 1
- आमजन: बरगद के पेड़ के पास, कन्या स्कूल पानी टंकी के समीप बने गेट क्रमांक 3
पार्किंग व्यवस्था
चार पहिया वाहनों हेतु
- साईखेड़ा, सालीचौका, बनखेड़ी, तेंदूखेड़ा, पलोहा, करेली की दिशा से आने वाले वाहन—
आमगांव नाका–छीपा तिराहा–शासकीय अस्पताल के सामने, भवानी टिम्बर के पीछे पार्किंग। - चीचली, डोंगरगांव दिशा से आने वाले वाहन—
रेलवे क्रॉसिंग–चीचली तिराहा मार्ग से बी.टी.आई. स्कूल के पास राज्य बीज निगम कार्यालय में पार्किंग।
दो पहिया वाहनों हेतु
- संस्कार पैलेस के पास
- शासकीय अस्पताल के पीछे
- पानी टंकी चौपाटी के पीछे
भारी वाहनों के वैकल्पिक मार्ग
- नरसिंहपुर से साईखेड़ा–पिपरिया की ओर जाने वाले भारी वाहन—
नारगी कल्याणपुर–NTPC–गाडरवारा बायपास मार्ग का उपयोग करें। - तेंदूखेड़ा से गाडरवारा की ओर आने वाले वाहन—
उदयपुरा–साईखेड़ा मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।
नागरिकों से सहयोग की अपील
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अनुरोध किया है कि यातायात व सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें, ताकि राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम को सफल, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया जा सके।







