गाडरवारा में माहेश्वरी महिला मंडल के दो दिवसीय राजस्थानी मेले का 20 दिसंबर को होगा शुभारंभ
गाडरवारा के सुखदेव भवन में 20-21 दिसंबर को माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा राजस्थानी मेला आयोजित। फूड कोर्ट, गेम्स, शॉपिंग स्टॉल और मनोरंजन का शानदार आयोजन।

गाडरवारा। माहेश्वरी महिला मंडल गाडरवारा द्वारा 20 और 21 दिसंबर को दो दिवसीय भव्य राजस्थानी मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रंगारंग और मनोरंजन से भरपूर मेले का शुभारंभ शनिवार दोपहर 12 बजे नगर के सुखदेव भवन में किया जाएगा।
गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
राजस्थानी मेले के शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, पूर्व विधायक साधना स्थापक एवं एसडीएम कलावती ब्यारे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम में महिला मंडल एवं नगर के अनेक गणमान्य नागरिक भी शामिल होंगे।
जायकेदार फूड कोर्ट और मनोरंजक गेम्स
मेले में आने वाले लोगों के लिए राजस्थानी एवं पारंपरिक व्यंजनों से सजा जायकेदार फूड कोर्ट आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके साथ ही बच्चों और बड़ों के लिए मनोरंजक गेम्स की भी व्यवस्था की गई है।
एक ही स्थान पर खरीदारी का बेहतरीन अवसर
राजस्थानी मेले में विभिन्न प्रदेशों से आए व्यापारियों द्वारा अनेक प्रकार के आकर्षक स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें—
- बच्चों के उपयोगी सामान
- सुंदर एवं डिजाइनर साड़ियां
- एंटीक और डेकोरेटिव आइटम्स
- सभी प्रकार की ज्वेलरी
- मकर संक्रांति के लिए आकर्षक गिफ्ट आइटम्स
- कश्मीरी शाल
- भगवान के वस्त्र एवं श्रृंगार सामग्री
- डायनिंग मैट्स एवं घरेलू उपयोग की सामग्री
शामिल रहेंगी।
महिला मंडल की अपील
माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष अनुराधा काबरा एवं सचिव लक्ष्मी काबरा ने नगर की सभी महिलाओं और परिवारजनों से मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
समस्त नगरवासियों का स्वागत
महिला मंडल द्वारा आयोजित यह भव्य एवं मनोरंजन से भरपूर राजस्थानी मेला नगरवासियों के लिए खरीदारी, स्वाद और मनोरंजन का शानदार अवसर प्रदान करेगा। मेले का आनंद लेने के लिए समस्त नगरवासियों का सादर स्वागत किया गया है।







