युवक की हत्या: सिगरेट पीते वक्त युवती पर कमेंट्स से शुरू हुआ विवाद, बॉयफ्रेंड ने समझौते के बहाने बुलाकर मार डाला
सीजिंग एजेंट की चाकू मारकर हत्या, युवती समेत चार आरोपी शामिल

Indore Crime News | इंदौर मध्यप्रदेश के इंदौर में एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। द्वारकापुरी और अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की सीमा पर सोमवार देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान यश पिता प्रदीप भान, निवासी द्वारकापुरी के रूप में हुई है, जो पेशे से सीजिंग एजेंट था। इस हत्याकांड में एक युवती, उसका प्रेमी और दो अन्य आरोपी शामिल बताए जा रहे हैं।
समझौते के बहाने बुलाकर किया हमला
अन्नपूर्णा पुलिस के अनुसार सोमवार रात करीब डेढ़ बजे युवती चारू परदेशी, उसका बॉयफ्रेंड रोहित और उनके दो साथी यश को फूटी कोठी के पास मिलने बुलाकर लाए। यश के साथ उसका दोस्त विक्रम भी मौजूद था। बातचीत के दौरान अचानक विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने यश पर तीन से अधिक बार चाकू से वार कर दिए।
गंभीर रूप से घायल यश को दोस्त विक्रम तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सिगरेट पीने के दौरान हुआ था विवाद
पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना से एक दिन पहले चारू परदेशी और रोहित एक पान की दुकान पर सिगरेट पी रहे थे। इसी दौरान कमेंट्स को लेकर यश और चारू के बीच कहासुनी हो गई थी। दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। उस समय मामला शांत हो गया था, लेकिन सोमवार को समझौते के नाम पर दोबारा बुलाकर यश की हत्या कर दी गई।
पुलिस का कहना है कि मृतक यश सीजिंग एजेंट के रूप में काम करता था, जबकि आरोपी चारू और रोहित नशे के आदी बताए जा रहे हैं।
खाटू श्याम भागने की फिराक में थे आरोपी
हत्या के बाद पुलिस ने यश के दोस्त विक्रम से पूछताछ की, जिसमें चारू की भूमिका सामने आई। पुलिस की दो टीमों ने अलग-अलग जगह दबिश दी। चारू अपने घर पर नहीं मिली। मोबाइल लोकेशन और परिजनों से पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपी उज्जैन रोड की ओर भाग रहे हैं।
इसके बाद द्वारकापुरी और अन्नपूर्णा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अलसुबह चारू परदेशी और रोहित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
चेकिंग पॉइंट से 100 मीटर दूर वारदात
यह हत्याकांड जिस स्थान पर हुआ, वह द्वारकापुरी और अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित है। इसी इलाके में द्वारकापुरी पुलिस का चेकिंग पॉइंट भी लगता है, लेकिन आरोपियों ने महज 100 मीटर की दूरी पर वारदात को अंजाम दे दिया।
थाना सीमा को लेकर रहा असमंजस
घटना के बाद कुछ समय तक थाना सीमा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। हत्याकांड के करीब दो घंटे बाद अन्नपूर्णा थाना प्रभारी अजय नायर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। वहीं द्वारकापुरी थाना प्रभारी मनीष मिश्रा और उनकी टीम ने शुरुआती जांच में ही आरोपियों की पहचान कर ली थी और तत्काल घेराबंदी शुरू कर दी थी।
फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।







