मध्य प्रदेश
जनजाति के गौरव आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा जी की जयंती जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी जिला कांग्रेस कार्यालय में आज आदिवासियों के गौरव जननायक बिरसा मुंडा जी की जयंती सम्मानित कांग्रेस जनों द्वारा बनाई गई इस अवसर पर कांग्रेस नेता गणों ने बिरसा मुंडा जी के जीवन पर प्रकाश डाला इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओम सेन, कांग्रेस नेता धर्मेंद्र मालवीय, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल रैकवार, शेख रमजान, सुशील बस्तरबार, चंद्रकांत बहारे, संतोष बामने, अजय पटेल गुड्डू भैया, अनूप गांचले, पूर्व एल्डरमैन पार्षद अनिल बस्तरवार नारायण गौर राहुल दुबे समीर परते दीपू मेहरा आदि सम्मानित कांग्रेस जन उपस्थित थे,







