6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के विरोध में सुल्तानपुर नगर बंद, जिला मुस्लिम तेरहवांर कमेटी ने सौंपा ज्ञापन; आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग तेज
सुल्तानपुर में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म के विरोध में नगर बंद। तेरहवांर कमेटी ने कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा और आरोपी पर इनाम घोषित किया।

सुल्तानपुर/गौहरगंज। तहसील गौहरगंज के ग्राम सामनापुर कला में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय घटना के बाद पूरे सुल्तानपुर नगर में आक्रोश फैल गया। घटना के विरोध में जिला मुस्लिम तेरहवांर कमेटी के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ अन्य समाजों के लोगों ने आरोपी सलमान खान की कड़ी निंदा की और उसे कठोरतम सजा देने की मांग की।

नगर रहा पूर्ण रूप से बंद, दोनों समुदायों ने दिखाई एकता
घटना के विरोध में आज पूरा सुल्तानपुर नगर दोपहर 2 बजे तक बंद रखा गया।
व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखीं और दोनों समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोपी के खिलाफ नारेबाजी की और उसका पुतला जलाकर कड़ा विरोध जताया।
इनाम की घोषणा
जिला मुस्लिम तेरहवांर कमेटी के अध्यक्ष सैफउर रहमान ने आरोपी का सुराग देने या उसे पकड़वाने वाले व्यक्ति के लिए ₹5,000 का इनाम घोषित किया है।
इससे पहले रायसेन पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी पर ₹10,000 का इनाम घोषित किया जा चुका है।
कड़ी कार्रवाई की मांग
हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों और मुस्लिम तेरहवांर कमेटी के अध्यक्ष सैफउर रहमान ने मिलकर इस जघन्य कृत्य की निंदा की। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि—

“ऐसे अपराधियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोच सके।”
अधिकारियों की मौजूदगी
स्थिति को संभालने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए मौके पर
- थाना सुल्तानपुर पुलिस बल
- बाड़ी थाना प्रभारी
- एसडीओपी
- तहसीलदार सहित वरिष्ठ अधिकारी
लगातार मौजूद रहे।







