सिंधी समाज गाडरवारा ने अमित बघेल के बयान पर जताया आक्रोश, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
गाडरवारा में सिंधी समाज ने छत्तीसगढ़ के कांति सेना प्रमुख अमित बघेल द्वारा भगवान झूलेलाल के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध किया। समाज ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्रवाई की मांग की।

गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में कांति सेना प्रमुख अमित बघेल द्वारा भगवान झूलेलाल के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में सिंधी समाज गाडरवारा ने गुरुवार को कड़ी नाराज़गी जताई।
सिंधू युवा समिति गाडरवारा के नेतृत्व में समाज के पदाधिकारियों और नागरिकों ने एकजुट होकर अनुविभागीय अधिकारी (SDM) को ज्ञापन सौंपा और उक्त बयान के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
सिंधी समाज ने ज्ञापन में कहा कि अमित बघेल का वक्तव्य सिंधी समाज की आस्था, संस्कृति और मर्यादा पर आघात है। भगवान झूलेलाल को भारतीय संस्कृति में समरसता, समानता, सेवा और अहिंसा के प्रतीक के रूप में माना जाता है। ऐसे में उनके प्रति असंवेदनशील टिप्पणी न केवल समाज बल्कि पूरे देश की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है।
ज्ञापन में रखी गई मुख्य माँगें:
- छत्तीसगढ़ में अमित बघेल द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान की उच्चस्तरीय जाँच कराई जाए।
- समाज की भावनाओं को आहत करने वाले इस कृत्य के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाए।
- छत्तीसगढ़ शासन एवं भारत सरकार से अनुरोध किया गया कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए जाएँ।
समाज में रोष का माहौल:
सिंधी समाज के सदस्यों ने कहा कि इस घटना से पूरे समुदाय में गहरा आक्रोश है।
ज्ञापन सौंपते समय समिति के अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं करता, तो समाज आगे की रणनीति तय करेगा।
उन्होंने उम्मीद जताई कि शासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए माननीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री और संबंधित अधिकारियों तक मामला पहुँचाएगा।
समापन:
सिंधी समाज गाडरवारा का यह विरोध कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में समाज के अनेक सदस्य, युवा कार्यकर्ता और वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।
सभी ने एक स्वर में कहा कि भगवान झूलेलाल के प्रति असम्मान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।







