नर्मदापुरम: गर्ल्स स्कूल के पास युवक की सरेआम पिटाई से सनसनी, युवती ने किया साहसिक बीच-बचाव; वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी
नर्मदापुरम में गर्ल्स स्कूल के पास युवक की सरेआम पिटाई का वीडियो वायरल। युवती ने साहस दिखाकर बीच-बचाव किया, पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच में जुटी।

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। गुरुवार शाम गर्ल्स स्कूल के गेट के पास दिनदहाड़े एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। वायरल फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक दूसरे युवक को जमीन पर पटककर बेल्ट और थप्पड़ों से लगातार मारता है।
लोगों के रोकने पर भी नहीं रुका आरोपी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना शाम करीब 4:15 बजे की है। आरोपी युवक का गुस्सा इतना बेकाबू था कि आसपास मौजूद लोगों द्वारा रोकने के प्रयासों के बावजूद वह मारपीट करता रहा। इस दौरान उसने सड़क से पत्थर उठाकर फेंका, जो पास में खड़ी एक महिला को जा लगा, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
युवती ने दिखाई बहादुरी, किया बीच-बचाव
घटना के दौरान मौके पर मौजूद एक युवती ने साहस दिखाते हुए आरोपी युवक को रोकने के लिए बीच-बचाव किया। इसके बाद अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आरोपी को पीड़ित से अलग किया गया। युवती की इस बहादुरी की सोशल मीडिया पर भी सराहना की जा रही है।
पीड़ित मानसिक रूप से अस्वस्थ होने की चर्चा
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस युवक की पिटाई की गई, वह मानसिक रूप से असंतुलित (विक्षिप्त) बताया जा रहा है। वहीं घटना स्थल गर्ल्स स्कूल और होम साइंस कॉलेज जाने वाले मार्ग पर होने के कारण मामले को लेकर छेड़छाड़ या आपत्तिजनक व्यवहार की आशंका भी जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
वायरल वीडियो के आधार पर जांच
कोतवाली थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी और पीड़ित की पहचान करने में जुटी है। घटना के कारणों की हर पहलू से जांच की जा रही है और तथ्यों के सामने आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
दिनदहाड़े गर्ल्स स्कूल के पास हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों ने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस गश्त बढ़ाने की आवश्यकता जताई है।







