गाडरवारा में आत्मनिर्भर भारत संकल्प संगोष्ठी: हर घर स्वदेशी का आह्वान, व्यापारियों ने लिया राष्ट्रनिर्माण का संकल्प
गाडरवारा में भाजपा द्वारा आयोजित आत्मनिर्भर भारत संगोष्ठी में नेताओं ने स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया। मंत्री उदय प्रताप सिंह बोले — जीएसटी सुधारों से व्यापारियों को राहत।

गाडरवारा (नरसिंहपुर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वदेशी मुहिम और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी गाडरवारा विधानसभा द्वारा सुखदेव भवन में एक भव्य व्यापारी, उद्यमी एवं प्रबुद्धजन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिलेभर से आए व्यापारियों, सामाजिक प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का आयोजन हर घर स्वदेशी – घर-घर स्वदेशी के संकल्प को सशक्त करने के उद्देश्य से किया गया था। संगोष्ठी में वक्ताओं ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए अभियानों पर विस्तार से प्रकाश डाला और लोगों से देशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि कैलाश सोनी बोले — “दल से बड़ा देश, स्वदेश अपनाएं”
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि “दल से बड़ा देश होता है, और आत्मनिर्भर भारत का अर्थ है — अपने देश की मिट्टी, मेहनत और उत्पादों को प्राथमिकता देना।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं। जीएसटी दरों में की गई कमी का सीधा असर इस बार के दीपावली व्यापार में देखने को मिला है। इससे छोटे व्यापारियों और स्थानीय निर्माताओं को विशेष लाभ हुआ है।

उन्होंने कहा कि “अब समय है कि हम विदेशी वस्तुओं की जगह देशी उत्पादों का उपयोग करें, ताकि देश की पूंजी देश में ही रहे और गांव-गांव में रोजगार के अवसर बढ़ें।”
सांसद चौधरी दर्शन सिंह ने कहा — “आत्मनिर्भर भारत अब सपना नहीं, साकार हकीकत”
सांसद चौधरी दर्शन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत तेजी से एक आत्मनिर्भर राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि “जब हम स्वदेशी वस्तुओं को अपनाते हैं, तो न केवल अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देते हैं बल्कि एक आत्मगौरव की भावना भी विकसित करते हैं।”
उन्होंने व्यापारियों और युवाओं से आग्रह किया कि वे छोटे-छोटे स्तर पर भी ‘मेड इन इंडिया’ को प्राथमिकता दें और अपने व्यवसाय में देशी उत्पादों को बढ़ावा दें।
मंत्री उदय प्रताप सिंह बोले — “आयुष्मान भारत और जीएसटी सुधारों से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत”
मध्य प्रदेश शासन के स्कूली शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि “जीएसटी में कमी का निर्णय व्यापारियों के लिए राहत लेकर आया है, जिसका परिणाम बाजारों में दिखाई देने लगा है।”
उन्होंने यह भी बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर में करोड़ों लोगों को ₹5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिली है। यह योजना आमजन के जीवन में परिवर्तन लाने का उदाहरण है। मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर योजनाएँ चला रही है, जो “सबका साथ, सबका विकास” की भावना को साकार करती हैं।
नेताओं और उद्यमियों की रही उपस्थिति, हुआ सामूहिक संकल्प
इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेश पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, भाजपा नेता मुकेश मरैया, जिला उपाध्यक्ष हरिप्रताप ममार, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ऋचा स्थापक, अंजू शुक्ला, स्वाति सचिन अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा, प्रियांक जैन, अनिल लूनावत, नवनीत चाचा, राजेंद्र साहू, अनूप जैन, राजेश जैन, घनश्याम राजपूत, किरत सिंह गुर्जर समेत बड़ी संख्या में व्यापारीगण, युवा कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने “हर घर स्वदेशी – आत्मनिर्भर भारत” का सामूहिक संकल्प लिया और देश की आर्थिक आत्मनिर्भरता में योगदान देने का वचन दिया।
संचालन और आभार
कार्यक्रम का संचालन शुभम राजपूत ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनों को आत्मनिर्भर भारत के प्रति समर्पण की शपथ दिलाई।







