कल्याणपुर में स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का हुआ स्वागत, अतिथि शिक्षकों ने रखी नियमितीकरण की मांग, मंत्री ने दिया समाधान का भरोसा
नरसिंहपुर के कल्याणपुर में स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का स्वागत, अतिथि शिक्षकों ने नियमितीकरण की मांग रखी, मंत्री ने समाधान का दिया भरोसा।

कल्याणपुर /नरसिंहपुर। शुक्रवार को ग्राम रायपुर जाते समय प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का मार्ग में कल्याणपुर ग्राम में आत्मीय स्वागत किया गया। ग्राम के वरिष्ठ नागरिक अशोक कोचर एवं अशोक शुक्ला द्वारा मंत्री श्री सिंह का स्वागत-अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के अतिथि शिक्षकों ने मंत्री से भेंट कर नियमितीकरण की मांग रखी तथा हरियाणा राज्य की तर्ज पर नीति बनाए जाने का आग्रह किया।
अतिथि शिक्षकों की बात को गंभीरता से सुनते हुए मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा—
“समस्त अतिथि शिक्षक हमारे अपने हैं। उनकी समस्याओं का समाधान निश्चित रूप से किया जाएगा।”
मंत्री के इस आश्वासन से उपस्थित अतिथि शिक्षकों में सकारात्मक संदेश गया।
सेवानिवृत्त शिक्षक को दी शुभकामनाएं
इस दौरान मंत्री श्री सिंह ने आगामी माह में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक धन सिंह कौरव को अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।
ये रहे उपस्थित
स्वागत कार्यक्रम में
प्राचार्य ओमप्रकाश कौरव, रामकिशोर कौरव, शैलजा ताम्रकार, नेहा शर्मा, नीरज कौरव, रामकुमार कौरव, महेंद्र सराठे, सुरेंद्र चौधरी, मोनिका शर्मा, राजकुमारी मेहरा सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं शिक्षक उपस्थित रहे।







