सनातनी हिंदू जोड़ो पदयात्रा 7 जनवरी से, घर-घर जाकर दिया जा रहा आमंत्रण
सालीचौका नरसिंहपुर में 7 जनवरी से सनातनी हिंदू जोड़ो पदयात्रा निकाली जाएगी। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रेरणा से आयोजित इस यात्रा का समापन 10 जनवरी को छींद धाम में विशाल भंडारे के साथ होगा।

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर)।
सनातन धर्म की एकता और जागरूकता के उद्देश्य से प्रसिद्ध कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रेरणा से आगामी 7 जनवरी को सनातनी हिंदू जोड़ो पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह पदयात्रा प्रातः 9 बजे स्थानीय खैरापति मंदिर सालीचौका से प्रारंभ होकर दादा दरबार छींद धाम तक निकाली जाएगी।
10 जनवरी को छींद धाम में होगा समापन
आयोजकों ने बताया कि यह पदयात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए 10 जनवरी को छींद धाम, बरेली (जिला रायसेन) पहुंचेगी, जहां विशाल भंडारे के साथ पदयात्रा का समापन किया जाएगा।
घर-घर जाकर दिया जा रहा आमंत्रण
इस पदयात्रा में अधिक से अधिक सनातनी हिंदुओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए शिवम राय एवं समस्त युवा सनातनी हिंदू साथियों द्वारा गांव और नगर में घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। आयोजकों का कहना है कि यह पदयात्रा समाज को जोड़ने और सनातन संस्कृति के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी।
बड़ी संख्या में सहभागिता की अपील
आयोजन समिति ने क्षेत्र के समस्त सनातनी हिंदुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पदयात्रा में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाएं।







