सालीचौका में रेलवे गेट दो घंटे बंद रहने से जनता बेहाल, भाईदूज पर लगा लंबा जाम
सालीचौका में भाईदूज पर रेलवे गेट दो घंटे बंद रहा, जिससे जनता को भारी परेशानी हुई। ओवरब्रिज निर्माण में देरी पर लोगों ने सांसद और मंत्री पर जताई नाराज़गी।

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर)।
भाईदूज जैसे शुभ अवसर पर जहां लोग अपनों से मिलने जा रहे थे, वहीं सालीचौका में सोमवार को रेलवे गेट दो घंटे तक बंद रहने से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गेट बंद होने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोग धूप में खड़े होकर परेशान होते रहे।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि त्योहार के दिन इस तरह का जाम कई लोगों के लिए मुसीबत बन गया। कई स्कूली बच्चे, महिलाएँ और बुजुर्ग यात्री फँस गए। लोगों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि यह स्थिति प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम है।
जनता का आक्रोश — “खून के आँसू रोए लोग”
लोगों ने कहा कि “आज के दिन भाईदूज का त्यौहार था, फिर भी रेलवे गेट दो घंटे तक बंद रहा। शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण हमें खून के आँसू रोने पड़े।”
ओवरब्रिज निर्माण में देरी पर उठे सवाल
सालीचौका क्षेत्र में लंबे समय से प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण का कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है। जनता का कहना है कि यदि ओवरब्रिज बन गया होता, तो ऐसी समस्या दोबारा नहीं आती।
लोगों ने सांसद दर्शन सिंह चौधरी और कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह की निष्क्रियता पर भी नाराज़गी जताई और कहा कि इस तरह की लापरवाही उनकी साख पर बट्टा लगा रही है।
स्थानीय निवासियों की मांग
जनता ने रेलवे प्रशासन और शासन से मांग की है कि सालीचौका रेलवे गेट पर जल्द से जल्द ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया जाए, ताकि भविष्य में जनता को इस तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।







