मारेगांव में श्री गुरु देवदास समाधि स्थल पर 15 जनवरी को संतों का मेला व भंडारे का आयोजन

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका, नरसिंहपुर।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ द्वादशी, दिनांक 15 जनवरी (गुरुवार) को श्री गुरु देवदास समाधि स्थल, मारेगांव में संतों का मेला एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन श्री गुरु देवदास समिति के तत्वावधान में संपन्न होगा।
उल्लेखनीय है कि यहां लगने वाले मेले को क्षेत्र में “भूतों का मेला” भी कहा जाता है। इस मेले की मान्यता दूर-दूर तक फैली हुई है, जिसके चलते आसपास ही नहीं बल्कि अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में अनुयायी और श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।
मान्यता है कि श्री गुरु देवदास समाधि स्थल पर सच्चे मन से की गई प्रार्थना से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसी आस्था के चलते श्रद्धालु अपनी मन्नत पूरी होने पर यहां भंडारे का आयोजन कराते हैं।
आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों ने सभी श्रद्धालुओं से समाधि स्थल मारेगांव पहुंचकर दर्शन-पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है। मेले को लेकर प्रशासनिक व आयोजन स्तर पर तैयारियां भी प्रारंभ कर दी गई हैं।







