RPF ITARSI की सतर्कता से स्टेशन परिसर में पकड़े गए शराब और पटाखे, एक यात्री की जान बचाई
आरपीएफ इटारसी की सघन चेकिंग में ₹32,956 के पटाखे और ₹3,640 की शराब जब्त। गाड़ी 22537 में एक यात्री को सीपीआर देकर जान बचाई गई।

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी। त्योहारों के मद्देनज़र रेलवे सुरक्षा बल (RPF Itarsi) द्वारा स्टेशन परिसर और ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान आरपीएफ की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध रूप से ले जाए जा रहे ₹32,956 के पटाखे और ₹3,640 की शराब जब्त की है।
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि इन वस्तुओं का परिवहन बिना अनुमति और सुरक्षा नियमों के विरुद्ध किया जा रहा था। जब्त की गई सामग्रियों पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है।
त्योहारों को देखते हुए बढ़ाई गई सतर्कता
दीपावली व अन्य त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
आरपीएफ इटारसी द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।
आरपीएफ जवानों ने बचाई यात्री की जान

चैकिंग के दौरान गाड़ी क्रमांक 22537 में यात्रा कर रहे एक यात्री को पानी भरते समय अचानक चक्कर आकर गिरने की घटना हुई।
आरपीएफ स्टाफ ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए यात्री को सीपीआर (Cardio Pulmonary Resuscitation) देकर उसकी जान बचाई। समय पर की गई इस कार्रवाई से यात्रियों ने आरपीएफ टीम की सराहना की।
निरंतर जारी है आरपीएफ की कार्रवाई
आरपीएफ इटारसी द्वारा अवैध परिवहन, सुरक्षा उल्लंघन और संदिग्ध वस्तुओं की निगरानी लगातार जारी है।
अधिकारियों ने कहा कि त्योहारों में यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।







