NTPC धर्मकांटे के पास सड़क हादसा: इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम — अज्ञात वाहन की टक्कर बनी वजह

गाडरवारा। डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी के धर्मकांटे के पास शुक्रवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में ग्राम रायपुर निवासी सौरभ प्रताप कौरव की मौत हो गई। हादसा रात 3:00 से 4:00 बजे के बीच हुआ, जब एक अज्ञात भारी वाहन—संभावित तौर पर डंपर—ने सौरभ को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इस हादसे ने परिवार का इकलौता चिराग बुझा दिया, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में टूटी पसलियाँ और गहरी चोटों की पुष्टि
चीचली अस्पताल में डॉक्टर प्रतीक गुप्ता द्वारा किए गए पोस्टमॉर्टम में पुष्टि हुई कि सौरभ की पसलियाँ टूट चुकी थीं और शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान थे। डॉक्टर के अनुसार यह स्पष्ट रूप से किसी बड़े वाहन की टक्कर का परिणाम है।
परिजनों ने बताया — मानसिक रोग से पीड़ित था युवक, चुपचाप घर से निकला
सौरभ के परिजन रामगोपाल कौरव ने बताया कि मृतक कुछ समय से मानसिक बीमारी का इलाज करा रहा था और अक्सर बिना बताए घर से निकल जाता था।
गुरुवार रात उसने अपने भाई के साथ भोपाल जाने की इच्छा जताई, लेकिन माँ ने रात अधिक होने पर मना कर दिया।
रात करीब 3 बजे वह चुपचाप घर से निकल गया और सुबह उसका शव एनटीपीसी धर्मकांटे के पास सड़क पर मिला।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
हादसा अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ है। पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन और चालक की पहचान की जा सके।
डोंगरगांव थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
गांव में शोक का माहौल, माता-पिता पर टूटा दुख का पहाड़
सौरभ माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी अचानक और दर्दनाक मौत से परिवार टूट चुका है।
गांव के लोगों ने भी शोक व्यक्त किया और सुरक्षित ड्राइविंग तथा भारी वाहनों की निगरानी की आवश्यकता पर चिंता जताई।







