हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना प्राथमिकता, नपा अध्यक्ष शिवाकांत ने नागरिकों से सहयोग की अपील
गाडरवारा में हर घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नपा अध्यक्ष पं. शिवाकांत मिश्रा ने अभियान शुरू किया। पाइपलाइन सुधार और नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है।

गाडरवारा।
शुद्ध पेयजल स्वस्थ जीवन की आधारशिला है, जबकि दूषित पानी से अनेक गंभीर बीमारियां उत्पन्न होती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद गाडरवारा के अध्यक्ष पं. शिवाकांत मिश्रा ने नगर के हर घर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है। इस उद्देश्य से नगर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य शुरू किया जा रहा है।
पाइपलाइन व्यवस्था होगी दुरुस्त
नपा अध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका द्वारा पेयजल आपूर्ति की जाने वाली मुख्य पाइपलाइनों की मरम्मत एवं सुधार कार्य किया जाएगा। नालियों और गंदगी से होकर गुजर रही पाइपलाइनों को व्यवस्थित किया जाएगा, ताकि दूषित जल के मिश्रण की संभावना समाप्त हो सके। साथ ही नगर में टूटी-फूटी पाइपलाइनों को दुरुस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
‘हर घर शुद्ध जल अभियान’ में जुटी नपा
पं. शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि “स्वस्थ पेयजल, स्वस्थ परिवार” की भावना को लेकर नगर पालिका इस अभियान में पूरी तरह जुट गई है। नपा का लक्ष्य है कि प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए, जिससे जलजनित बीमारियों से बचाव हो सके।
नागरिकों से सहयोग की अपील
नपा अध्यक्ष ने हर घर शुद्ध जल अभियान को सफल बनाने के लिए नगरवासियों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों की घरों में जलापूर्ति की पाइपलाइन नालियों या गंदगी वाले स्थानों से होकर गुजरती है, वे अपने स्तर पर उन्हें व्यवस्थित कराएं। इससे न केवल स्वच्छ पेयजल मिलेगा, बल्कि परिवार के स्वास्थ्य की भी सुरक्षा सुनिश्चित होगी।







