महाराजा खेतसिंह खंगार जयंती की तैयारियां जोरों पर, 27 दिसंबर को गाडरवारा में भव्य समारोह
885वीं जयंती पर आज़ाद भवन में होगा आयोजन, मंत्री व जनप्रतिनिधि होंगे शामिल

गाडरवारा।
खंगार समाज के गौरव एवं अधिपति महाराजा खेतसिंह खंगार की 885वीं जन्म जयंती को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस अवसर पर जिला खंगार समाज सेवा विकास समिति द्वारा शनिवार, 27 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से आज़ाद भवन, चीचली रोड, गाडरवारा में भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
ये रहेंगे मुख्य व विशिष्ट अतिथि
समारोह में
मुख्य अतिथि – राव उदय प्रताप सिंह (स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री, म.प्र. शासन)
विशिष्ट अतिथि के रूप में
शिवाकांत मिश्रा (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद)
नरेश पाठक (पूर्व विधायक)
श्रीमती साधना स्थापक (पूर्व विधायक)
मिनेन्द्र डागा (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, भाजपा)
मुकेश मरैया (पूर्व जनपद अध्यक्ष, चीचली)
डॉ. योगेश कौरव (जिला पंचायत सदस्य)
चन्द्रकांत शर्मा (मंडल अध्यक्ष)
राव संदीप सिंह (अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग मोर्चा)
मोहरकांत गुर्जर (अध्यक्ष, किसान मोर्चा)
प्रियांक जैन (अध्यक्ष, युवा मोर्चा)
साध्वी सुश्री अंजू शुक्ला (सदस्य, जिला पंचायत)
ठाकुर प्रसाद सिंह खंगार (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, खंगार समाज सेवा विकास समिति)
विशेष रूप से पधार रहे हैं।
समाजजनों से सहभागिता की अपील
खंगार समाज सेवा विकास समिति, नरसिंहपुर के जिला अध्यक्ष बलदेव प्रसाद खंगार ने
समस्त खंगार समाजजनों एवं विकास समिति के पदाधिकारियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में गाडरवारा पहुंचकर इस ऐतिहासिक जयंती समारोह में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएं।







