श्योपुर में कागज पर मिड-डे-मील परोसने पर राजनीति: राहुल गांधी बोले – “BJP ने बच्चों की थाली चुरा ली”
श्योपुर के हुल्लपुर स्कूल में कागज पर मिड-डे-मील परोसे जाने के बाद राजनीति गरमाई। राहुल गांधी ने BJP पर निशाना साधा, बोले बच्चों की थाली तक चुरा ली। प्रशासन ने जांच शुरू की, प्रभारी निलंबित।

Sheopur (Madhya Pradesh): श्योपुर जिले के हुल्लपुर प्राथमिक विद्यालय में कागज पर मिड-डे-मील परोसे जाने का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ चुका है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “भाजपा ने बच्चों की थाली तक चुरा ली है। जिनके सपनों पर देश का भविष्य टिका है, उन्हें इज्जत की थाली तक नसीब नहीं।”
राहुल गांधी का BJP पर निशाना
शनिवार को राहुल गांधी ने अपने एक्स (Twitter) हैंडल पर पोस्ट करते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा —
“भाजपा ने बच्चों की थाली चुरा ली। जिनके सपनों पर देश का भविष्य टिका है, उन्हें इज्जत की थाली तक नहीं दी जा रही।”
उनकी इस टिप्पणी के बाद मिड-डे-मील मामले ने नया राजनीतिक रंग ले लिया है।
पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने बच्चों के साथ किया भोजन
![]()
राहुल गांधी की टिप्पणी के कुछ घंटे बाद ही पूर्व वनमंत्री रामनिवास रावत शनिवार को हुल्लपुर स्कूल पहुंचे। उन्होंने एसडीएम अभिषेक मिश्रा के साथ बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया।
दोनों अधिकारियों ने भोजन की गुणवत्ता, स्वाद और स्वच्छता की जांच की और शिक्षकों को निर्देश दिए कि बच्चों को सम्मानजनक वातावरण में पौष्टिक और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जाए।
लापरवाही पर कार्रवाई, प्रभारी निलंबित
4 नवंबर को वायरल हुए वीडियो में बच्चों को कागज पर मिड-डे-मील परोसा जा रहा था। मामले की गंभीरता देखते हुए शाला प्रभारी भोगीराम धाकड़ को तत्काल निलंबित कर दिया गया।
साथ ही, मध्यान्ह भोजन संचालित करने वाले स्व-सहायता समूह का अनुबंध भी निरस्त कर दिया गया।
प्रशासन हुआ सख्त, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश
कलेक्टर अर्पित वर्मा ने पूरे जिले में मिड-डे-मील वितरण की समीक्षा करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि —
“बच्चों के भोजन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
अब जिला प्रशासन ने सभी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था की जांच शुरू कर दी है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और बच्चों को सम्मानजनक, स्वच्छ और पौष्टिक भोजन मिल सके।







