Pipariya Crime News: चरित्र संदेह में की गई सनसनीखेज हत्या का खुलासा, पत्नी से बात करने के शक में दोस्त को उतारा मौत के घाट
Pipariya Crime News: पत्नी से बातचीत के शक में युवक ने दोस्त की छेनी से हत्या कर शव नाले में फेंका। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सनसनीखेज खुलासा किया।

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
Pipariya Crime News: थाना पिपरिया पुलिस ने चरित्र संदेह के चलते हुई एक निर्मम हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी सनमान बाल्मीकि को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पत्नी से अवैध संबंध के शक में 32 वर्षीय राधेश्याम मेहरा की बेरहमी से हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था। यह वारदात 18 दिसंबर 2025 की है।
शराब के बहाने बुलाया, फिर उतारा मौत के घाट
पुलिस के अनुसार आरोपी सनमान बाल्मीकि को संदेह था कि मृतक राधेश्याम मेहरा उसकी पत्नी से बातचीत करता है और दोनों के बीच अवैध संबंध हैं। इसी शक के चलते आरोपी ने दिन के समय राधेश्याम को शराब पीने के बहाने अपने किराए के मकान में बुलाया।
जब राधेश्याम शराब के नशे में धुत हो गया, तो आरोपी ने लकड़ी चीरने की छेनी से उसकी गर्दन पर तीन घातक वार कर हत्या कर दी।
पत्नी को वीडियो भेजकर दी धमकी
हत्या के बाद आरोपी ने मृतक का वीडियो बनाकर अपनी पत्नी को भेजा और उसे धमकी दी। इसके बाद उसने शव को गद्दे और पन्नी में लपेटा और अपने ससुराल ले गया। रात के समय शव को ठिकाने लगाने के इरादे से आरोपी ने लाश को हाथ ठेले में रखकर नाले में फेंक दिया।
सबूत मिटाने की कोशिश, फिर हुआ बेनकाब
घटना को छुपाने के लिए आरोपी ने हत्या स्थल को पानी से धोया और मृतक की मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन को झील में फेंक दिया, जिसके बाद वह फरार हो गया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल डेटा और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को दबोच लिया।
आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपी सनमान बाल्मीकि (23 वर्ष), निवासी पिपरिया को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से
- हत्या का वीडियो
- मृतक की मोटरसाइकिल
- हाथ ठेला
- हत्या में प्रयुक्त छेनी
बरामद की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।








