नपा अध्यक्ष की सहजता के कायल हुए लोग, गाडरवारा–कामती मार्ग पर गंदे पानी की समस्या का त्वरित समाधान
गाडरवारा–कामती मुख्य मार्ग पर गंदे पानी की समस्या से परेशान लोगों को नपा अध्यक्ष पं. शिवाकांत मिश्रा की त्वरित कार्रवाई से राहत मिली। जेसीबी से निकासी करवाई गई, नाली निर्माण का आश्वासन दिया गया।

गाडरवारा।
नगर पालिका अध्यक्ष पं. शिवाकांत मिश्रा की सहज कार्यशैली और त्वरित निर्णय क्षमता एक बार फिर जनता के बीच चर्चा का विषय बनी। गाडरवारा से कामती मुख्य मार्ग पर नमामि पैलेस से गुरुकृपा ढाबा तक कॉलोनियों के गंदे पानी के भराव के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
स्कूली बच्चों और राहगीरों को हो रही थी परेशानी
सड़क पर पानी भरे रहने से बड़ी गाड़ियों के निकलने पर बाइक सवार स्कूली बच्चों के कपड़े खराब हो रहे थे, वहीं आए दिन अनावश्यक जाम की स्थिति भी बन रही थी। यह मार्ग क्षेत्र की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है, जिससे समस्या और गंभीर हो गई थी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नपा अध्यक्ष
जैसे ही इस समस्या की सूचना नगर पालिका अध्यक्ष को मिली, पं. शिवाकांत मिश्रा स्वयं दल-बल और जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए गंदे पानी की निकासी की फौरी व्यवस्था करवाई, जिससे राहगीरों को तुरंत राहत मिली।
नाली निर्माण का दिया आश्वासन
नपा अध्यक्ष ने मौके पर ही आश्वासन दिया कि जल्द ही अपने स्तर पर सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण के लिए आवश्यक प्रयास किए जाएंगे, ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्या दोबारा उत्पन्न न हो।
जनता ने जताया आभार
इलाके की सबसे व्यस्त सड़क पर नपा अध्यक्ष की मौजूदगी में सकारात्मक कार्य होते देख लोग उनकी कार्यशैली के कायल नजर आए। स्थानीय नागरिकों और राहगीरों ने मौके पर ही नपा अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया और समस्या के त्वरित समाधान की सराहना की।







