9 नवंबर से शुरू होगा पंचकुण्डीय रुद्र महायज्ञ व शिव महापुराण कथा, विपिन बिहारी जी महाराज रहेंगे कथा व्यास
सालीचौका से 6 किमी दूर ग्राम बसुरिया के बेलखेड़ी हार में 9 से 16 नवंबर तक पंचकुण्डीय रुद्र महायज्ञ व श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। कथा व्यास आचार्य श्री विपिन बिहारी जी महाराज रहेंगे। कलश यात्रा, यज्ञ पूजन, रुद्री निर्माण और भजन संध्या की तैयारियाँ पूरी।

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर):
सालीचौका से 6 किमी दक्षिण दिशा में स्थित ग्राम बसुरिया के बेलखेड़ी हार में 9 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक आयोजित होने जा रहे पंचकुण्डीय रुद्र महायज्ञ, रुद्री निर्माण एवं श्री शिव महापुराण साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
आयोजन समिति के अनुसार, इस दिव्य अनुष्ठान में आचार्य श्री गौपीठाधीश्वर महंत 108 श्री विपिन बिहारी जी महाराज कथा व्यास के रूप में विराजमान रहेंगे। उनके श्रीमुख से प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक श्रद्धालु श्री शिव महापुराण कथा का श्रवण कर सकेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ 9 नवंबर, प्रातः 8 बजे बसुरिया के खैरपति मंदिर से निकाली जाने वाली विशाल कलश यात्रा के साथ होगा। आयोजन स्थल वंदे मातरम् आश्रम रेशम केंद्र रहमा के निकट, बेलखेड़ी हार, बसुरिया (म.प्र.) पर प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से यज्ञ पूजन एवं रुद्री निर्माण किया जाएगा, जिसका संचालन यज्ञाचार्य पं. श्री रामदर्शन दीक्षित (दादा दरबार संस्कृत पाठशाला सांईखैड़ा) के सानिध्य में होगा।
हर शाम रात्रि 8 से 10 बजे तक मानस प्रवचन का आयोजन रहेगा। वहीं 12 नवंबर को कुलदीप स्थापक एंड पार्टी, छतरपुर द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी, जिसका मंच संचालन महेंद्र शर्मा (इमलिया, गाडरवारा) करेंगे।
आयोजकों ने समस्त सनातन धर्म प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे इस पवित्र रुद्र महायज्ञ और शिव महापुराण कथा में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।







