OPERATION EAGLE CLOW: गाडरवारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 06 प्रकरणों में फरार 02 स्थाई वारंटी गिरफ्तार
गाडरवारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई—OPERATION EAGLE CLOW के तहत डीजल चोरी के दो फरार वारंटी गिरफ्तार। 6 स्थायी वारंट तामील। एसपी डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देश पर सफलता।

नरसिंहपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना गाडरवारा पुलिस ने OPERATION EAGLE CLOW के तहत डीजल चोरी के मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर कुल 06 स्थायी वारंट तामील किए हैं।
जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि लंबे समय से लंबित स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटों की शत-प्रतिशत तामीली सुनिश्चित की जाए। इसी अभियान के अंतर्गत एसडीओपी गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम रजक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
डीजल चोरी के ये आरोपी वर्ष 2021 से फरार चल रहे थे। माननीय न्यायालय गाडरवारा द्वारा इनके विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किए गए थे। थाना गाडरवारा की टीम ने लगातार प्रयास करते हुए प्रकरण क्रमांक 222/21, 224/21, 225/21 धारा 379, 34 भादवि में फरार आरोपियों को राहुल नगर, थाना सतलापुर, जिला रायसेन से गिरफ्तार किया और सभी 06 स्थायी वारंट सफलतापूर्वक तामील किए।
गिरफ्तार वारंटी
- अरुण पिता रामाधार, निवासी मंडीद्वीप, जिला रायसेन
- अर्जुन पिता कावल सिंह सिख, निवासी इंद्रा नगर, थाना मंडीद्वीप, जिला रायसेन
कार्रवाई में शामिल टीम
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में निम्न अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही:
- अति. पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया
- एसडीओपी गाडरवारा रत्नेश मिश्रा
- थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम रजक
- प्रधान आरक्षक परमानंद
- आरक्षक उत्तम उचाड़िया, सृजल भार्गव, कुलदीप सिकरवार, करन सिंह
- महिला आरक्षक ज्योति दुबे, कुमुद पाठक







