गणतंत्र दिवस पर लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों का सम्मान, एसडीएम व नपा अध्यक्ष ने दिए प्रशस्ति पत्र
गाडरवारा में गणतंत्र दिवस पर लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों मुन्नालाल चौधरी व प्रेम कुमार कोरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। हेलीपैड, राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं व बड़े आयोजनों में विभाग की अहम भूमिका रही।

गाडरवारा।
विगत दिनों लोक निर्माण विभाग (PWD) के अंतर्गत सौंपे गए विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्वों एवं बड़े आयोजनों के सफल संचालन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सम्मानित किया गया।
लोक निर्माण विभाग द्वारा हेलीपैड निर्माण, मुख्यमंत्री आगमन की व्यवस्थाएं, तालाब मध्य में भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना की घोषणा, राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता, राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता जैसे बड़े आयोजनों में उल्लेखनीय भूमिका निभाई गई। इसके अलावा राष्ट्रकवि कुमार विश्वास एवं लोकप्रिय सूफी गायक कैलाश खेर के भव्य संगीत कार्यक्रमों का सफल आयोजन भी विभाग के सहयोग से संपन्न हुआ।
विसर्जन एवं धार्मिक आयोजनों में भी अहम भूमिका
गणेश विसर्जन एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान छिड़ावघाट शक्कर नदी तट पर विसर्जन कुंड का निर्माण किया गया। वहीं डमरुघाटी शिवधाम महाशिवरात्रि मेला आयोजनों में भी लोक निर्माण विभाग एवं उसके समस्त स्टाफ, अधिकारियों और कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।
कर्मचारियों को मिला सम्मान
गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोक निर्माण विभाग के मुन्नालाल चौधरी (टाइमकीपर) एवं प्रेम कुमार कोरी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए एसडीएम श्रीमती कलावती व्यारे एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिवाकांत मिश्रा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
लोक निर्माण विभाग ने जताया आभार
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सम्मानित कर्मचारियों सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारियों एवं उच्चाधिकारियों का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।







