25 जनवरी को मां नर्मदा प्रकटोत्सव पर गाडरवारा के ककराघाट में विशाल भंडारे का आयोजन
मां नर्मदा प्रकटोत्सव 25 जनवरी 2026 को गाडरवारा के ककराघाट में मनाया जाएगा। अभिषेक, पूजन, कन्याभोज, विशाल भंडारा, महाआरती और दीपदान का आयोजन।

गाडरवारा।
मां नर्मदा के पावन प्रकटोत्सव के अवसर पर 25 जनवरी 2026 को गाडरवारा के ककराघाट में भव्य धार्मिक आयोजनों एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन मां नमामि नर्मदा भक्त समिति, गाडरवारा के तत्वावधान में श्रद्धा, भक्ति और सेवा भाव के साथ संपन्न होगा।
समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मां नर्मदा प्रकटोत्सव के पावन अवसर पर दिनभर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान एवं सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
सुबह से होंगे धार्मिक अनुष्ठान
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 5 बजे से 9 बजे तक मां नर्मदा के अभिषेक, हवन एवं पूजन से होगी। इसके पश्चात प्रातः 9 बजे से कन्याभोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जो मां की इच्छा तक निरंतर चलेगा।
शाम को चुनरी अर्पण और महाआरती
सायंकाल 5 बजे से मां नर्मदा को चुनरी अर्पण, भव्य महाआरती एवं दीपदान का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु मां नर्मदा की आराधना कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।
सहपरिवार आमंत्रण
मां नमामि नर्मदा भक्त समिति ने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं, नागरिकों एवं नर्मदा भक्तों से अपील की है कि वे इस पावन अवसर पर सहपरिवार उपस्थित होकर धार्मिक आयोजनों एवं भंडारे में शामिल हों और मां नर्मदा की कृपा प्राप्त करें।







