मध्य प्रदेश

एनटीपीसी गाडरवारा: प्रदेश की ऊर्जा प्रगति का मजबूत स्तंभ

प्रेस वार्ता में गिनाईं उपलब्धियां, स्टेज-II परियोजना और पर्यावरणीय प्रयासों पर जोर

गाडरवारा।
एनटीपीसी गाडरवारा में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों को संयंत्र के परिचालन, तकनीकी उपलब्धियों और प्रदेश एवं राष्ट्र की ऊर्जा आपूर्ति में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रेस वार्ता में श्याम कुमार, परियोजना प्रमुख एनटीपीसी गाडरवारा, समरेन्द्र कुमार रॉय, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं प्रचालन), राजीव त्रिपाठी, महाप्रबंधक (परियोजना) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

चालू वित्त वर्ष में असाधारण प्रदर्शन

प्रेस को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख श्याम कुमार ने बताया कि एनटीपीसी गाडरवारा ने चालू वित्त वर्ष में असाधारण प्रदर्शन किया है और आने वाले समय में संयंत्र कई नई उपलब्धियों की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी गाडरवारा निर्बाध, विश्वसनीय एवं सुरक्षित विद्युत उत्पादन के माध्यम से प्रदेश और देश की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत कर रहा है।

मीडिया की भूमिका की सराहना

परियोजना प्रमुख ने मीडिया प्रतिनिधियों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि एनटीपीसी गाडरवारा को सदैव मीडिया का सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग मिलता रहा है। स्थानीय विकास से जुड़े एनटीपीसी के प्रयासों को समाज तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका सराहनीय रही है।

पर्यावरण अनुकूल तकनीक और सुरक्षित कार्य वातावरण

मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं प्रचालन) समरेन्द्र कुमार रॉय ने बताया कि एनटीपीसी सतत विकास के सिद्धांतों के अनुरूप प्रतिस्पर्धी दरों पर सुरक्षित एवं विश्वसनीय विद्युत उत्पादन के लिए प्रतिबद्ध है। संयंत्र में पर्यावरण अनुकूल तकनीकों के माध्यम से कर्मचारियों के लिए सुरक्षित एवं स्वस्थ कार्य वातावरण सुनिश्चित किया जा रहा है।

CSR और R&R के तहत जनकल्याणकारी पहल

प्रेस वार्ता में परियोजना प्रमुख ने पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन (R&R) तथा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी गाडरवारा शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और आधारभूत संरचना विकास जैसे क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय योगदान दे रहा है।

Stage-II परियोजना और FGD सिस्टम बड़ी उपलब्धि

एनटीपीसी गाडरवारा का Stage-II प्रोजेक्ट (2×800 मेगावाट) तेजी से आगे बढ़ रहा है और कई महत्वपूर्ण माइलस्टोन हासिल कर चुका है। इसी क्रम में 27 नवंबर 2025 को यूनिट-2 फ्ल्यू गैस डी-सल्फराइजेशन (FGD) सिस्टम का उद्घाटन किया गया, जो SO₂ उत्सर्जन में कमी लाने और पर्यावरणीय प्रबंधन को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है।

बालिका सशक्तिकरण मिशन (GEM)

प्रेस वार्ता में एनटीपीसी के फ्लैगशिप कार्यक्रम बालिका सशक्तिकरण मिशन (GEM) की भी जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम परियोजना एवं संयंत्र क्षेत्र की बालिकाओं को समान अवसर, आत्मविश्वास और भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से संचालित किया जाता है।

राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता

प्रेस वार्ता का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि एनटीपीसी गाडरवारा ऊर्जा उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक उत्तरदायित्व और क्षेत्रीय विकास के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को और सशक्त करेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!