नरसिंहपुर से नर्मदापुरम तक NSUI की जनचेतना पदयात्रा शुरू, 210 किमी की यात्रा का शुभारंभ
NSUI प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चोकसे ने नरसिंहपुर से नर्मदापुरम तक 210 किलोमीटर लंबी जनचेतना पदयात्रा का शुभारंभ किया। मेडिकल कॉलेज, MSP, नशा, रेत उत्खनन जैसे मुद्दे प्रमुख।

नरसिंहपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चोकसे द्वारा शुक्रवार को नरसिंहपुर के गांधी भवन से जनचेतना पदयात्रा का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह पदयात्रा नरसिंहपुर से प्रारंभ होकर नर्मदापुरम तक जाएगी, जिसकी कुल दूरी लगभग 210 किलोमीटर है।
इन जनहित मुद्दों को लेकर निकली पदयात्रा
जनचेतना पदयात्रा का उद्देश्य नरसिंहपुर–नर्मदापुरम संसदीय क्षेत्र में व्याप्त गंभीर जनसमस्याओं की ओर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना है। प्रमुख मांगों में—
- मां नर्मदा जी के नाम पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना
- पूरे संसदीय क्षेत्र में नशे के बढ़ते कारोबार पर रोक
- नर्मदा नदी से अवैध रेत उत्खनन पर सख्त कार्रवाई
- किसानों की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी
- एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर एवं शासकीय विश्वविद्यालय की स्थापना
- प्रदेश में गौ माता की दुर्दशा और सड़क दुर्घटनाओं का स्थायी समाधान
जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं। यह यात्रा युवाओं, किसानों, महिलाओं एवं आम जनता के हितों की रक्षा और जनजागरण के उद्देश्य से निकाली जा रही है।
नौजवानों की भारी उपस्थिति, कांग्रेस नेताओं ने दिखाई एकजुटता
यात्रा के शुभारंभ अवसर पर नरसिंहपुर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता पटेल, पूर्व विधायक सुनील जायसवाल, पूर्व विधायक दीनदयाल ढिमोले, पूर्व जिला अध्यक्ष मैथिलीशरण तिवारी, नरेंद्र राजपूत, लाखन पटेल, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विवेक पटेल, NSUI जिला अध्यक्ष ईशान राय, नगर पालिका पार्षदगण एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति रही।
सभी ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कांग्रेस को मिलेगी नई दिशा
नेताओं ने कहा कि यह जनचेतना पदयात्रा निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी को नई दिशा देगी और आने वाले समय में जनहित से जुड़े मुद्दों पर यह यात्रा मील का पत्थर साबित होगी।
पहले भी हो चुकी हैं जनजागरण पदयात्राएं
गौरतलब है कि इससे पूर्व कांग्रेस के पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा एवं पूर्व विधायक सुनील जायसवाल द्वारा भी चीचली शहीद स्थल से मानेगांव तक पदयात्रा कर आम जनता को जागरूक किया जा चुका है।







