राष्ट्रीय अंडर- 19 व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन गाडरवारा में होगा..
कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने तैयारियों के लिए विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश..

गाडरवारा। जिले के गाडरवारा रूद्र मैदान में 13 से 17 नवंबर 2025 तक राष्ट्रीय अंडर- 19 व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय अंडर- 19 व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता के संबंध में आयोजित बैठक में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, विद्युत, परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। जिससे राष्ट्रीय अंडर- 19 व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन की सभी व्यवस्थाएं समय पर सुचारू रूप से पूर्ण की जा सकें। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि सौंपी गई जिम्मेदारी के अनुरूप तैयारियां करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अंडर- 19 व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर अपनी चिकित्सा टीम के साथ उपचार सुविधाओं सहित उपस्थित रहेंगे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि खिलाड़ियों को आने-जाने के लिए वाहन व्यवस्था, ठहरने की व्यवस्था, दवाईयों का प्रबंध, नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था, पेयजल का प्रबंध, विद्युत व्यवस्था एवं सुरक्षा के बंदोबस्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती सिंह ने वाहन चालकों का सत्यापन तथा वाहन के फिटनेस सर्टिफिकेट, बीमा, पीयूसी सहित समस्त प्रकार के दस्तावेजों के जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने खिलाड़ियों के लिए ठहरने के स्थान और खेल के मैदान में साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को फल, दूध सहित पौष्टिक भोजन व नाश्ता दिया जाए।







