राष्ट्रीय शालेय व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 13 नवंबर से गाडरवारा में
स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदयप्रताप सिंह करेंगे उद्घाटन | देशभर से आएंगे 759 खिलाड़ी

गाडरवारा (नरसिंहपुर)। गाडरवारा के पुराना कॉलेज स्थित रूद्र मैदान में 13 नवंबर, दिन गुरुवार से पांच दिवसीय 69वीं राष्ट्रीय शालेय व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता (Under-19 आयु वर्ग, बालक/बालिका) का शुभारंभ होगा। यह प्रतियोगिता 17 नवंबर तक चलेगी, जिसमें देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 759 प्रतिभागी खिलाड़ी एवं 165 ऑफिशियल्स हिस्सा लेंगे।
उद्घाटन समारोह में होंगे विशिष्ट अतिथि
प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह 11 बजे किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदयप्रताप सिंह उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम अध्यक्ष होंगे राज्यसभा के पूर्व सांसद श्री कैलाश सोनी, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक नरेश पाठक, साधना स्थापक, नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा एवं जिला विकास सलाहकार समिति सदस्य रामसनेही पाठक मौजूद रहेंगे
तैयारियां पूरी, टीमों का आगमन शुरू
आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
बुधवार को युवा नेता राव अनुज प्रताप सिंह, मिनेन्द्र डागा, डॉ. योगेश कौरव, राव संदीप सिंह, प्रियांक जैन, अशोक भार्गव, हर्ष पाठक, रीतेश राय सहित कई जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम श्रीमती कलावती ब्यारे, जिला शिक्षा अधिकारी प्रतुल इंदुरख्या, सहायक संचालक सीमा डोंगरे और बीआरसी संदीप स्थापक के साथ मैदान का निरीक्षण कर तैयारियों का जायज़ा लिया।
सभी टीमों का आगमन गाडरवारा में हो चुका है और प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है।
समिति ने जिलेवासियों से की अपील
आयोजन समिति ने गाडरवारा और आसपास के नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है ताकि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया जा सके।
मुख्य बातें एक नज़र में
- कार्यक्रम: 69वीं राष्ट्रीय शालेय व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता (U-19 बालक/बालिका)
- स्थान: रूद्र मैदान, पुराना कॉलेज, गाडरवारा
- अवधि: 13 से 17 नवंबर 2025
- मुख्य अतिथि: उदयप्रताप सिंह (स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री, म.प्र.)
- प्रतिभागी: 33 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से 759 खिलाड़ी, 165 ऑफिशियल्स
- विशेष आकर्षण: भव्य उद्घाटन समारोह और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ







