Narsinghpur News:वृद्ध की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, आरोपियों को दबोचने पुलिस टीम गठित
नरसिंहपुर जिले के पलोहाबड़ा थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते 70 वर्षीय वृद्ध योगेंद्र की लाठी से पीट-पीटकर हत्या। पुलिस ने आशीष गूजर सहित पांच आरोपियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कीं।

Narsinghpur News। जिले के पलोहाबड़ा थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के दौरान हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
यहां एक 70 वर्षीय वृद्ध की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस ने विशेष टीम गठित कर दी है।
70 वर्षीय योगेंद्र गूजर की हत्या
पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम योगेंद्र पिता प्रहलाद (उम्र 70 वर्ष) निवासी भैंसा गांव बताया गया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसी बात को लेकर आशीष गूजर और उसके साथियों से विवाद हो गया था।
विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने लाठियों से हमला कर वृद्ध को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पांच आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज
घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी आशीष गूजर समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
सभी आरोपी घटना के बाद से फरार हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
इसे भी पढ़ें-MP में तड़पता रहा मजदूर और मालिक देखता रहा… छह मिनट बाद हो गई मौत, Video Viral
मामले की जांच जारी
फिलहाल विवाद का वास्तविक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद वास्तविक कारण और घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।







