ताजा खबरेंमध्य प्रदेश
MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, 18 जिलों में मूसलधार बारिश के आसार
MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिव, 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट। श्योपुर, नीमच और मंदसौर में ऑरेंज अलर्ट, ग्वालियर, मुरैना समेत कई जिलों में यलो अलर्ट जारी।

MP Rain Alert Update (22 अगस्त 2025)
भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर पूरी रफ्तार में है। इस वक्त राज्य में तीन स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हैं, जिसके चलते कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को मौसम विभाग ने 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
क्यों हो रही है तेज बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक –
- एक मानसून ट्रफ उत्तर और पश्चिमी मध्यप्रदेश से होकर गुजर रही है।
- दूसरा ट्रफ राज्य के मध्य हिस्से से निकल रहा है।
- वहीं, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है।
इन्हीं कारणों से प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है।
जानें कहां-कैसी बारिश होगी
- श्योपुर, नीमच और मंदसौर: ऑरेंज अलर्ट जारी (अगले 24 घंटे में 8.5 इंच तक बारिश संभव)।
- ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रतलाम, आगर-मालवा, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट: यलो अलर्ट (भारी बारिश की संभावना)।
- शेष जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। खासतौर पर पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी। वहीं, भोपाल, इंदौर और जबलपुर संभाग में रुक-रुक कर तेज बारिश हो सकती है।