MP Police Hawala Scam: SDOP पूजा पांडे गिरफ्तार, SI और अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई
MP Police Hawala Scam: SDOP पूजा पांडे गिरफ्तार, SI अर्पित भैरम और अन्य पुलिसकर्मियों पर FIR। 3 करोड़ रुपये की हवाला रकम हड़पने के आरोप में सिवनी पुलिस पर बड़ी कार्रवाई।

SDOP Puja Pandey Arrested सिवनी (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश में बहुचर्चित हवाला पुलिस लूट कांड (MP Police Hawala Scam) में बड़ा अपडेट सामने आया है। पूरे मामले की मुख्य किरदार SDOP पूजा पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके साथ SI अर्पित भैयाराम, कांस्टेबल योगेंद्र, नीरज और जगदीश पर भी कार्रवाई की गई है।
SDOP पूजा पांडे समेत 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड
सिवनी जिले के लखनवाड़ा थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 310(2) (डकैती), 140(3) (किडनैपिंग) और 61(2) (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत FIR दर्ज की गई है।
इस मामले में SDOP पूजा पांडे समेत 11 पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में कानून सबके लिए समान है और किसी भी अधिकारी को कानून से ऊपर नहीं रखा जाएगा।
3 करोड़ की हवाला रकम हड़पने का आरोप
मामला बंडोल थाना क्षेत्र से जुड़ा है। आरोप है कि लगभग 3 करोड़ रुपये की हवाला राशि पुलिस ने सरकारी खजाने में जमा न कराकर आपस में बांट ली।
बताया गया कि 8 अक्टूबर को महाराष्ट्र के जालना निवासी सोहनलाल परमार अपने साथियों के साथ कटनी से 3 करोड़ रुपये ले जा रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने इन्हें रोककर धमकाया और राशि जब्त कर ली, जिसके बाद यह मामला उजागर हुआ।
कानूनी कार्रवाई और जांच
- मामले में अब तक 5 पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया गया।
- DGP कैलाश मकवाना और IG जबलपुर जोन प्रमोद वर्मा ने पूरे मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए।
- दोषी पाए जाने पर सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी और अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।







