क्राइममध्य प्रदेश

MP Police की शर्मनाक तस्वीर आई सामने, फरियादी का भाई तड़पता रहा, पुलिस धुलवाती रही कार

Bhind Police News: खून से लथपथ पीड़ित थाने के बाहर पड़ा रहा, पुलिसकर्मी पहले एसआई की गाड़ी धुलवाने में लगे रहे, फिर दर्ज की एफआईआर

भिंड (Madhya Pradesh News): मध्य प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। भिंड जिले के दबोह थाना परिसर से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। यहां एक घायल फरियादी का भाई खून से लथपथ हालत में थाने के बाहर तड़पता रहा, लेकिन अंदर बैठे पुलिसकर्मी रिपोर्ट दर्ज करने और इलाज कराने के बजाय एसआई की कार धुलवाने में व्यस्त रहे।

झगड़े में हुआ हमला, खून से लथपथ पहुंचा थाने

जानकारी के अनुसार, दबोह थाना क्षेत्र के बरथरा गांव निवासी श्यामू परिहार का अपने चाचा नारायण परिहार से मकान बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार को श्यामू अपने घर की दीवार बनवा रहा था, तभी नारायण परिहार और कोमल परिहार ने कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर दिया। हमले में श्यामू बुरी तरह घायल हो गया।

उसका भाई रामू परिहार किसी तरह उसे बचाकर थाने ले आया, लेकिन यहां पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली।

MP Police थाने में पहले कार धुलवाई, फिर FIR दर्ज

आरोप है कि घायल श्यामू का खून थाने के बाहर बहता रहा, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई के बजाय पहले एसआई रविन्द्र कुमार मांझी की कार धुलवाना जरूरी समझा। करीब एक घंटे बाद, जब परिजनों ने विरोध किया, तब जाकर एफआईआर दर्ज की गई।

परिजनों का आरोप – पैसे मांगे, नहीं दिए तो बनाया आरोपी

पीड़ित परिवार का आरोप है कि एफआईआर दर्ज करने के नाम पर पुलिस ने पैसों की भी मांग की। रुपए न देने पर उल्टा घायल पक्ष को ही आरोपी बना दिया गया।

TI का बयान और SP से गुहार

दबोह थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने माना कि यह गलत हुआ है और कहा कि एसआई को ऐसा नहीं करना चाहिए था। वहीं पीड़ित परिजनों ने भिंड एसपी असित यादव से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़े-गाडरवारा में जघन्य वारदात: युवक को झाड़ियों में ले जाकर प्राइवेट पार्ट काटा, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

स्थानीय लोगों में आक्रोश

घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस की संवेदनहीनता को लेकर आक्रोश है। लोगों का कहना है कि समय पर इलाज और रिपोर्ट दर्ज न होने से घायल की जान खतरे में पड़ गई थी। दबोह थाना परिसर का यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ग्रेट इंडियन सेल

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!