MP News: छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड में बड़ी कार्रवाई, श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन गिरफ्तार — 20 बच्चों की मौत से मचा था हड़कंप
छिंदवाड़ा कफ सिरप केस अपडेट: जहरीली कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ से 20 मासूमों की मौत के बाद SIT की बड़ी कार्रवाई, श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन गिरफ्तार।

MP News छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में जहरीली कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ (Coldrif) से हुई 20 मासूम बच्चों की मौत के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स (Sresan Medicals) के मालिक रंगनाथन गोविंदन को विशेष जांच दल (SIT) ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर ₹20,000 का इनाम घोषित किया गया था।
SIT ने तमिलनाडु में मारा छापा
मप्र एसआईटी की टीम ने बुधवार रात तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के सुंगुवर्चत्रम में छापा मारकर गोविंदन को गिरफ्तार किया।
टीम ने कंपनी की फैक्ट्री को सील कर दिया है और अब यह जांच की जा रही है कि सिरप के निर्माण और वितरण में किस स्तर पर लापरवाही बरती गई थी।
बच्चों की मौत से मचा था हड़कंप
यह मामला तब सुर्खियों में आया जब कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी।
धीरे-धीरे मौतों का आंकड़ा बढ़कर 20 तक पहुंच गया।
प्रारंभिक जांच में सिरप में हानिकारक और दूषित रसायनों की मिलावट पाई गई थी।
SIT कर रही है गहन पूछताछ
गोविंदन से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि सिरप के उत्पादन से लेकर वितरण तक कौन-कौन लोग जिम्मेदार हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कंपनी के अन्य अधिकारियों और डिस्ट्रीब्यूटर्स पर भी अब शिकंजा कसने की तैयारी है।
अभी भी 5 बच्चे भर्ती
मप्र स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि अभी 5 बच्चे नागपुर के अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है।
सरकार ने मृतक बच्चों के परिवारों को मुआवजा देने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पृष्ठभूमि (Background)
- कफ सिरप “कोल्ड्रिफ” श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी द्वारा बनाया गया था।
- प्रयोगशाला जांच में इसमें डायथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) जैसे जहरीले रसायन मिलने की पुष्टि हुई।
- DEG का अधिक सेवन गुर्दे और लिवर फेल्योर का कारण बन सकता है।

Get Asics Shoes Under Rs 3000 Only on Flipkart
Limited Time Deal!