MP News: भाजपा नेता पर रेप का केस दर्ज, विरोध में उतरा सर्व समाज; निष्पक्ष जांच की मांग तेज
सतना में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा पर रेप केस दर्ज होने के विरोध में सर्व समाज का प्रदर्शन। एसपी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग, साजिश की आशंका जताई।

Satna News (Madhya Pradesh): सतना जिले में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा के खिलाफ रेप का मामला दर्ज होने के बाद सियासी और सामाजिक हलचल तेज हो गई है। आरोपों के विरोध में गुरुवार को सर्व समाज के लोग सड़क पर उतर आए और एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
षड्यंत्र के तहत फंसाने का आरोप
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सतीश शर्मा को राजनीतिक द्वेषवश षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि मामले की सच्चाई केवल पारदर्शी और न्यायिक जांच से ही सामने आ सकती है। सर्व समाज ने कहा कि यदि शर्मा दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें सजा दी जाए, लेकिन अगर यह साजिश साबित होती है तो साजिशकर्ताओं के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
6 महीने बाद दर्ज हुई रिपोर्ट पर उठे सवाल
सर्व समाज ने यह भी सवाल उठाया कि कथित छेड़खानी की घटना के छह महीने बाद अचानक रिपोर्ट दर्ज होना कई शंकाएँ पैदा करता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि मामले की जांच पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ की जाए, ताकि किसी निर्दोष को सजा न मिले और दोषी बच न पाए।
पुलिस जांच जारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, भाजपा नेता सतीश शर्मा ने स्वयं पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह उनके राजनीतिक जीवन को खत्म करने की साजिश है। फिलहाल पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

Get Asics Shoes Under Rs 3000 Only on Flipkart
Limited Time Deal!