क्राइममध्य प्रदेश

MP Breaking News: बीड़ी नहीं देने पर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार — दिल दहला देने वाली वारदात

MP Breaking News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। गौतम नगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह फुटपाथ पर एक युवक का पत्थर से कुचला हुआ शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस जांच में पता चला कि युवक की हत्या महज एक बीड़ी के विवाद में कर दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

गौतम नगर पुलिस को सुबह सूचना मिली कि फुटपाथ पर एक युवक मृत पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक के सिर को भारी पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है। मृतक की पहचान सुरेश कुशवाह के रूप में हुई—जो रोज की तरह फुटपाथ पर ही सोया हुआ था।

बीड़ी को लेकर हुआ विवाद बना मौत की वजह

पुलिस जांच के अनुसार मंगलवार देर रात मृतक सुरेश और आरोपी कार्तिक राठौर के बीच बीड़ी मांगने को लेकर बहस हुई थी। सुरेश ने कार्तिक को बीड़ी देने से मना किया, जिससे नाराज होकर कार्तिक विवाद के बाद वहां से चला गया।

लेकिन सुबह कार्तिक ने इस मामूली बात का बदला लेने का फैसला किया। जैसे ही उसने सुरेश को सोता हुआ देखा, उसने पास पड़े पत्थर से उसके सिर पर हमला कर दिया और मौके पर ही उसकी जान ले ली।

कार्रवाई में पुलिस की तत्परता

गौतम नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल, आसपास के क्षेत्र और CCTV फुटेज की मदद से कुछ ही घंटों में आरोपी कार्तिक राठौर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि कहीं इस विवाद के पीछे कोई पुरानी रंजिश तो नहीं।

घटना ने उठाए कई सवाल

महज एक बीड़ी जैसी छोटी बात पर इतनी बड़ी वारदात होना समाज में बढ़ती हिंसक प्रवृत्ति पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। गुस्से और आवेश में अपराध करने की बढ़ती घटनाओं ने कानून व्यवस्था और सामाजिक जिम्मेदारी दोनों पर चिंता जताई है।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!