MP BJP Leader Drugs Case: आगर-मालवा में बीजेपी नेता की कार से 5.8 करोड़ का ड्रग्स जब्त, दो सप्लायर गिरफ्तार

MP BJP Leader Drugs Case। मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजेपी नेता के नाम से रजिस्टर्ड कार से करीब 5.8 करोड़ रुपए कीमत का ड्रग्स जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने दो कारों को जब्त कर दो सप्लायरों को भी गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी राजस्थान में ड्रग्स की बड़ी सप्लाई करने जा रहे थे।
कार से बरामद हुआ 9.250 किलो केटामाइन और ड्रग बनाने का सामान
पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि आगर-मालवा में कार से ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है। शुक्रवार को पुलिस ने जाल बिछाकर कार क्रमांक MP13-CE-6055 और MP13-CD-4006 को पकड़ा। तलाशी के दौरान पुलिस को कार से 9.250 किलो केटामाइन, 6 ग्राम एमडी ड्रग, 12.100 किलो अमोनियम क्लोराइड पाउडर, 35 लीटर आइसोप्रोपाइल अल्कोहल, ड्रग बनाने की मशीन और अन्य उपकरण बरामद हुए।
ईश्वर मालवीय और दौलत सिंह आंजना गिरफ्तार
कार से पकड़े गए आरोपियों की पहचान ईश्वर मालवीय और दौलत सिंह आंजना के रूप में हुई है। दोनों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी लंबे समय से इस ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क से जुड़े हुए थे।
राहुल आंजना के लिए करते थे काम, हर सप्लाई पर मिलते थे 5 हजार
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे राहुल आंजना के लिए काम करते थे और पिछले दो साल से गुजरात, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र में ड्रग्स सप्लाई कर रहे थे। प्रत्येक सप्लाई पर उन्हें 5,000 रुपए मिलते थे। आरोपियों ने सुरेश नामक व्यक्ति का भी नाम लिया है, जो इस कारोबार से जुड़ा हुआ है।
राजस्थान और उज्जैन में छापामारी
आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने राजस्थान और उज्जैन सहित कई ठिकानों पर छापामारी की है। एक टीम राहुल और उसके सहयोगी सुरेश की तलाश में राजस्थान रवाना हुई है, जबकि अन्य टीमें अलग-अलग जिलों में उनकी खोजबीन कर रही हैं।
भाजपा नेता के बेटे का नाम आया सामने
पुलिस जांच में सामने आया कि राहुल आंजना भाजपा युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रह चुका है। उसके पिता सेवाराम आंजना भी भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं, उसकी मां सोहनबाई आंजना थड़ोदा पंचायत की वर्तमान सरपंच हैं।
भाजपा ने किया निष्कासन, जिलाध्यक्ष का बयान
जैसे ही मामला सामने आया, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय ने राहुल आंजना को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया। उन्होंने कहा—
“भाजपा किसी भी अपराध को संरक्षण नहीं देती। दोषी चाहे कोई भी हो, कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
Also Read-ग्वालियर नंदिनी मर्डर केस: पति अरविंद ने पत्नी को सरेआम मारी 4 गोलियां, फेसबुक लाइव पर सुनाया बीवी का किस्सा
तीन टीमें जांच में जुटीं, जल्द खुलासा
पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन विशेष टीमें बनाई गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।