MP: मंदसौर में सीएम का हॉट एयर बैलून हादसा टला, आग लगने से मची अफरा-तफरी, कलेक्टर बोलीं – सुरक्षा में नहीं चूक

हाइलाइट्स
- मंदसौर में सीएम के हॉट एयर बैलून में आग
- तेज हवा के कारण नहीं भर सका उड़ान
- कलेक्टर ने कहा – सुरक्षा मानकों का पालन हुआ
मंदसौर। मध्यप्रदेश के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास हिंगलाज रिसोर्ट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार सुबह हॉट एयर बैलून में सवार हुए। उसी दौरान अचानक बैलून में आग लग गई। हालांकि सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों की तत्परता से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई।
हवा की रफ्तार बनी वजह
सीएम मोहन यादव और मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता बैलून में मौजूद थे। एक्सपर्ट्स के अनुसार उस समय हवा की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा थी, जबकि सुरक्षित उड़ान के लिए हवा लगभग शून्य होनी चाहिए। इसी कारण बैलून उड़ान नहीं भर पाया।
आग लगते ही मचा हड़कंप
जब बैलून में गर्म हवा भरी जा रही थी, तभी उसका निचला हिस्सा झुक गया और आग पकड़ ली। ठीक नीचे मुख्यमंत्री खड़े थे। सुरक्षाकर्मी तुरंत अलर्ट हुए और ट्रॉली को मजबूती से थाम लिया। कर्मचारियों ने भी तत्परता से आग बुझाई। स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया और किसी को कोई चोट नहीं आई।
कलेक्टर का बयान
मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग ने कहा कि एयर बैलून में सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था और मुख्यमंत्री केवल निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी तरह की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई।
Also Read-चंबल नदी में रोमांच: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद चलाई बाइक बोट, प्राकृतिक सौंदर्य का लिया आनंद
हॉट एयर बैलून की उड़ान कब सुरक्षित
विशेषज्ञों के मुताबिक, हॉट एयर बैलून की उड़ान का सबसे सुरक्षित समय सुबह 6 से 7:30 बजे तक होता है। इस बार हवा की रफ्तार अपेक्षा से ज्यादा थी, जिस कारण बैलून उड़ान नहीं भर सका।







