MP: आगर मालवा में गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य, आरोपी गिरफ्तार – जूतों की माला पहनाकर निकाला जुलूस

MPआगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के नलखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ागांव में गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य की घटना सामने आई है। आरोपी एक समुदाय विशेष का अधेड़ व्यक्ति बताया जा रहा है। घटना का खुलासा होने के बाद हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई और विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की जानकारी और शिकायत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी को ईदगाह के पास गोवंश के साथ कुकर्म करते देखा गया। हालांकि उस समय डर के कारण गवाहों ने पुलिस को नहीं बताया, लेकिन बाद में जानकारी हिंदू संगठनों तक पहुंचाई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने बड़ागांव पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई।
चौकी प्रभारी सरदार सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की गई और आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया। फिलहाल मामले की छानबीन जारी है।
हिंदू संगठनों का विरोध
मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों ने आरोपी को पकड़कर जूतों की माला पहनाई और बड़ागांव बाजार में उसका जुलूस निकाला। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। संगठनों ने आरोप लगाया कि ऐसी घटनाएं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाती हैं और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।