मध्य प्रदेश
मेहरा समाज की मासिक बैठक संपन्न

गाडरवारा l विगत दिवस क्षेत्रीय मेहरा गढ़वाल समाज कल्याण परिषद साईखेडा जिला नरसिंहपुर की मासिक बैठक का आयोजन ग्राम भौरगढ में रामदयाल जी मेहरा के निवास पर आयोजित की गई जिसमें सामाजिक बन्धुओं की उपस्थिति बड़ी संख्या में रही l बैठक में विभिन्न सामाजिक पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों को मिटाने हेतु विशेष रणनीति बनाई गई l बैठक के दौरान सभी सामाजिक बंधुओ को एकजुट होकर समाज उत्थान हेतु कृत संकल्पित होने की बात कही गई l बैठक में मेहरा समाज के सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे l








