विधायक कप लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता: प्रयागराज ने नागपुर को 1 रन से हराया, आज प्रयागराज बनाम दिल्ली फाइनल
विधायक कप 2026 में प्रयागराज ने नागपुर को 1 रन से हराया, आज प्रयागराज बनाम दिल्ली फाइनल मुकाबला रुद्र मैदान गाडरवारा में।

गाडरवारा।
रुद्र मैदान (पुराना कॉलेज ग्राउंड) में लाईन्स क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता – चैंपियन ट्रॉफी 2026 (विधायक कप) का सेमीफाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। इस मुकाबले में प्रयागराज टीम ने नागपुर को मात्र 1 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रयागराज की दमदार बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रयागराज ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन बनाए।
- अंशु ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
- सचिन ने 12 गेंदों में 14 रन (1 छक्का)
- दिव्यांश ने 21 गेंदों में 18 रन (4 चौके) की उपयोगी पारी खेली।
नागपुर की संघर्षपूर्ण पारी
147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नागपुर की टीम अंत तक डटी रही।
- उपेश राजपूत – 21 गेंदों में 32 रन (2 चौके, 3 छक्के)
- कुणाल – 21 गेंदों में 25 रन (4 चौके)
- वैभव – 22 गेंदों में 24 रन (2 चौके, 1 छक्का)
अंतिम ओवर में नागपुर को जीत के लिए 4 रन और बराबरी के लिए 3 रन चाहिए थे, लेकिन अंतिम गेंद पर सिर्फ 2 रन ही बन सके और नागपुर 1 रन से मुकाबला हार गया।
अंशु बने मैन ऑफ द मैच
सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रयागराज के अंशु को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने
- बल्लेबाजी में 62 रन
- गेंदबाजी में 2 ओवर में 13 रन देकर 1 महत्वपूर्ण विकेट
हासिल किया।
हजारों दर्शकों ने लिया रोमांच का आनंद

रुद्र मैदान पर हजारों खेल प्रेमियों की उपस्थिति में यह सेमीफाइनल मुकाबला आखिरी गेंद तक रोमांचक बना रहा। अतिथियों ने लाईन्स क्रिकेट क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
मैच अधिकारी एवं आयोजन सहयोग
- अंपायर: इशाक खान, शैलेंद्र शर्मा
- कमेंट्री: राजेश त्रिपाठी, इल्यास खान
- स्कोरिंग: सुभी लाला, विकास पटेल
पुरस्कारों की घोषणा
- प्रथम पुरस्कार: ₹2 लाख नगद + कप (स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह द्वारा)
- द्वितीय पुरस्कार: ₹1 लाख नगद + कप (योगेन्द्र कुमार, दिनेश मालपानी द्वारा)
- मैन ऑफ द मैच: ₹2100 नगद + ट्रॉफी (अन्नू शर्मा, ज्वारा)
- मैन ऑफ द सीरीज: ₹21,000 (चन्द्रकांत शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष)
- सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार: स्व. कमल कोचर की स्मृति में
संस्कार पैलेस द्वारा आयोजन में विशेष सहयोग दिया गया है।
आज होगा मेगा फाइनल
आज बुधवार को विधायक कप 2026 का फाइनल मुकाबला प्रयागराज और दिल्ली के बीच सुबह 11 बजे से रुद्र मैदान में खेला जाएगा।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि
- स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह
विशिष्ट उपस्थिति:
पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, भाजपा जिला अध्यक्ष रामस्नेही पाठक
अध्यक्षता: नगर पालिका अध्यक्ष पं. शिवाकांत मिश्रा
अन्य अतिथि – नरेश पाठक, साधना स्थापक, संजय शर्मा, अभिलाष मिश्रा, डॉ. हरगोविंद सिंह, ठाकुर राजीव सिंह, दिनेश मालपानी सहित कई जनप्रतिनिधि।
लाईन्स क्रिकेट क्लब के अखिलेश केडी नीरस, मुकेश नीरस, निहाल शर्मा, सूरज नीरस, शानू खान सहित पूरी टीम ने खेल प्रेमियों से फाइनल मुकाबला देखने पहुंचने की अपील की है।







