विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2026: नागपुर ने जबलपुर को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
प्रयागराज और नागपुर के बीच खेला जाएगा सेमीफाइनल मुकाबला

गाडरवारा। रुद्र मैदान (पुराना कॉलेज ग्राउंड) में लायंस क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता – चैंपियन ट्रॉफी 2026 (विधायक कप) में रविवार को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में नागपुर टीम ने जबलपुर को 7 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मैच का शुभारंभ और अतिथियों की मौजूदगी
मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि जवाहर शर्मा, ठाकुर रणजीत सिंह, महेश रघुवंशी, मनोज पटेल, शंकर हेमवानी, मनोज जेठवानी, अमित जेठवानी, रीतेश राय द्वारा किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और टॉस कराकर मैच की शुरुआत कराई।
इस अवसर पर अतिथियों ने लायंस क्रिकेट क्लब को विभिन्न राज्यों की टीमों को आमंत्रित कर गाडरवारा में क्रिकेट का महाकुंभ आयोजित करने के लिए बधाई दी।
जबलपुर की पारी – 133 रन पर ऑलआउट
नागपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
जबलपुर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 133 रन बनाए।
जबलपुर की ओर से प्रमुख बल्लेबाज:
- शक्ति – 38 रन (40 गेंद, 3 चौके)
- आदित्य – 22 रन (13 गेंद)
- आलोक – 19 रन (10 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का)
नागपुर की गेंदबाजी:
- कुरण – 4 ओवर, 23 रन, 3 विकेट
- आर. संजय – 4 ओवर, 24 रन, 3 विकेट
- वैभव – 2 ओवर, 15 रन, 1 विकेट
नागपुर की शानदार जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए नागपुर टीम ने 18.2 ओवर में 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
नागपुर के बल्लेबाज:
- आर. संजय – 67 रन (34 गेंद)
- निकोर – 40 रन (28 गेंद)
- प्रियांशु – 15 रन
मैन ऑफ द मैच
शानदार बल्लेबाजी के लिए नागपुर के आर. संजय को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार वितरण समारोह में समाजसेवी दिनेश मालपानी, देवेंद्र पटेल, नवनीत पलोड़, कपिल काबरा, सुरेंद्र गुर्जर, महेंद्र पटेल सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे।
सेमीफाइनल मुकाबला
सेमीफाइनल मैच: नागपुर बनाम प्रयागराज
समय: सुबह 11 बजे
स्थान: रुद्र मैदान, गाडरवारा
लायंस क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों ने खेल प्रेमियों से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की अपील की है।









