मप्र राज्य कर्मचारी संघ ने किया स्कूल शिक्षा मंत्री का आभार, शिक्षकों की लंबित मांगें पूरी होने पर जताई प्रसन्नता
गाडरवारा में मप्र राज्य कर्मचारी संघ ने स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय सिंह का आभार व्यक्त किया। शिक्षकों की चतुर्थ क्रमोन्नति, तृतीय क्रमोन्नति और अवकाश गृह भाड़ा जैसी मांगें पूरी होने पर स्वागत किया गया।

गाडरवारा। प्रदेश के कर्मचारी हितैषी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मध्यप्रदेश के लाखों शिक्षकों की वर्षों से लंबित मांगों—चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान, तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान एवं अर्जित अवकाश गृह भाड़ा—को पूरा किए जाने पर शिक्षकों में हर्ष का माहौल है।
इसी क्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदय सिंह के गाडरवारा प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। यह अवसर शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर में आयोजित निशुल्क साइकिल वितरण एवं अतिरिक्त कक्षों के भूमिपूजन कार्यक्रम का था।
कार्यक्रम में संघ के जिला सचिव भीकम सिंह कौरव के नेतृत्व में उपस्थित शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने शिक्षा मंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। शिक्षकों ने कहा कि इन निर्णयों से न केवल उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, बल्कि कार्य के प्रति उत्साह और मनोबल भी बढ़ेगा।
संघ पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी सरकार इसी तरह कर्मचारी हितैषी निर्णय लेकर शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगी।







