मध्य प्रदेशशिक्षा/नौकरी

काबरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल गाडरवारा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

दिनांक 10.11.2025 को काबरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल गाडरवारा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

गाडरवारा। माननीय म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय, श्री अखिलेश शुक्ला, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के निर्देशानुसार एवं तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा के अध्य क्ष एवं जिला न्यायाधीश श्रीमति संतोषी वासनिक के मार्गदर्शन में काबरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल गाडरवारा में “न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत 09 नवम्बर कानूनी सेवा दिवस” विषय पर न्यायाधीश श्री आर०पी० अहिरवार, षष्ठम जिला न्यायाधीश गाडरवारा की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा द्वारा किया गया ।

उक्त कार्यकम की शुरूआत माननीय अध्यक्ष महोदय के द्वारा मॉ सरस्वती के पूजन से की गई। उक्त विधिक साक्षरता शिविर में न्यायाधीश आर०पी० अहिरवार ने समस्त छात्र-छात्राओं को अपने उदबोधन में बताया गया कि हर वर्ष 09 नवम्बर को कानूनी सेवा दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का उददेश्य समाज के कमजोर और वंचित वर्गो को न्याय तक समान पहुंच सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही उपस्थित विद्यार्थीगण से मैत्रीपूर्ण कहा कि भारत के सभी न्यायालयों में अर्थात तहसीलो में स्थापित न्यायालयों से लेकर माननीय सर्वोच्चय न्यायालय तक निःशुल्क विधिक सहायता आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिये उपलब्ध होने की जानकारी दी और बताया कि अनुसूचित जाती/जनजाति, स्त्री, बालक, मानसिक रोगी व्यक्ति, औधोगिक कर्मकार, प्राकृतिक आपदा से पीडित व्यक्ति, जेल में कैद अभियुक्त एवं भारत का कोई भी नागरिक जिसकी समस्त स्त्रोतो से वार्षिक आय 2 लाख से अधिक न हो ऐसे व्यक्ति विधिक सहायता पाने के हकदार है। इसके लिये आवेदन की प्रकिया बहुत ही सरल है। किसी भी न्यायालय परिसर में स्थापित तहसील विधिक सेवा समिति में जाकर पात्र लोग मुफत

कानूनी सहायता के लिये आवेदन कर विधिक सहायता / विधिक सलाह प्राप्त कर सकते है । न्यायाधीश श्री अहिरवार ने विद्यार्थियों से यह भी अपील की कि इस बात की जानकारी वे अपने स्वयं तक न रखे बल्कि वे अपने अड़ोस पड़ोस एवं रिश्तेदार को भी जानकारी दें। उपस्थित बच्चों को उत्साहित करते हुये अपराध को पहचानने एवं अपराध न करने के संकल्प को अपने जीवन में अमल करने के लिये प्रोत्साहित किया गया ।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्री संतोष विश्वकर्मा द्वारा माननीय महोदय का आभार व्यक्त किया गया । उक्त शिविर में विद्यालय के डायरेक्टर श्री कोविद काबरा, प्राचार्य श्री संतोष विश्वकर्मा एवं समस्त स्टाफ एवं कार्यालयीन लिपिक श्रीमति शिखा सोनी, पैरालीगल वालींटियर श्री शेख रहीम एवं विद्यार्थीगण की उपस्थिति रही एवं सहयोग प्रदान किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!