नरसिंहपुर: स्वामी विवेकानंद कॉलेज में विश्व मानवाधिकार दिवस पर व्याख्यान माला का आयोजन
नरसिंहपुर के स्वामी विवेकानंद कॉलेज में NSS इकाई द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस पर व्याख्यान माला आयोजित। मुख्य वक्ता डॉ. रीता रावत ने मानवाधिकारों के महत्व पर किया मार्गदर्शन। कार्यक्रम में छात्रों की रही सक्रिय उपस्थिति।

नरसिंहपुर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में प्राचार्य डॉ. आर.बी. सिंह के सानिध्य में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की छात्र इकाई द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस पर व्याख्यान माला कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन छात्र इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमित ताम्रकार के निर्देशन और दलनायक दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजनीति विभाग की डॉ. रीता रावत, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जी.एस. मासकोले, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमित ताम्रकार तथा सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रीति कौरव उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता डॉ. रीता रावत ने मानवाधिकार दिवस के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानवाधिकार दिवस प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को मनाया जाता है। इसकी स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1950 में की थी, ताकि 1948 में पारित “मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा” (Universal Declaration of Human Rights) के महत्व को रेखांकित किया जा सके। उन्होंने कहा—
“मानवाधिकार दिवस हमें स्मरण कराता है कि प्रत्येक व्यक्ति को समानता, स्वतंत्रता और गरिमा का अधिकार जन्म से प्राप्त है। इन अधिकारों की रक्षा ही सच्चे लोकतंत्र और न्यायपूर्ण समाज की आधारशिला है।”
कार्यक्रम में सह-दलनायिका गरिमा पाण्डेय, कोर सदस्य ब्रजेश चौधरी, रितिक कुशवाहा, विवेक साहू, तथा स्वयंसेवक दिव्यांश ताम्रकार, दीक्षा सेन, यशिका सोनी, अजय सिलावट सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।







