क्राइममध्य प्रदेश

Kareli News:प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत! लिव-इन पार्टनर ने की प्रेमिका की हत्या- आरोपी फरार

नरसिंहपुर जिले के करेली थाना क्षेत्र के आमगांव बड़ा गांव में लिव-इन पार्टनर ने अपनी प्रेमिका की चाकू से हत्या कर दी। मृतका दो बच्चों की मां थी। आरोपी दिनेश लोधी वारदात के बाद फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 Kareli News। नरसिंहपुर जिले के करेली थाना क्षेत्र के आमगांव बड़ा गांव में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतका दो बच्चों की मां थी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

थाना प्रभारी संधीर चौधरी के अनुसार, मृतका की पहचान छाया कुशवाहा (26 वर्ष), निवासी बसोंदा के रूप में हुई है। वह आमगांव बड़ा में किराए के मकान में अपने एक बेटे और एक बेटी के साथ रहती थी और मजदूरी कर घर चलाती थी।
आरोपी दिनेश लोधी (32 वर्ष), निवासी बरहा छोटी, पिछले कुछ समय से छाया के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था।

शुक्रवार रात करीब 9 बजे दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर दिनेश ने छाया पर चाकू से हमला कर दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

चीख-पुकार सुनकर मकान मालिक शिवम दुबे ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छाया को मृत अवस्था में पाया, जबकि आरोपी फरार हो चुका था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

https://fktr.in/5v55Kxk

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!