मध्य प्रदेश
करेली विधायक कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल पाठशाला पहुंचे, छात्रों से किया संवाद

करेली( पूजा मालवीय)। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री, मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल आज दोपहर महेंद्र सिंह वार्ड स्थित विधायक पाठशाला पहुंचे। जहां उन्होंने छात्रों से संवाद किया और पूछा युवाओं के लिए आज के समय में सबसे बड़ी चुनौती क्या है, एक छात्र ने बताया की युवाओं के लिए नशा सबसे बड़ी चुनौती है। मंत्री जी ने छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु उनसे कड़ी से कड़ी मेहनत करने का आवाहन किया। करेली स्थित विधायक पाठशाला में निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है, जिसमे यूपीएससी, एमपीपीएससी, बैंक आदि परीक्षाओं के लिए निशुल्क अध्यापन किया जाता है।







