ऑपरेशन मुस्कान में झाबुआ पुलिस को बड़ी सफलता, 9 साल बाद गुम हुई बालिका सकुशल मिली
परिजनों के चेहरों पर लौटी मुस्कान, गोधरा (गुजरात) से बालिका बरामद

संवाददाता रमेश कुमार सोलंकी
झाबुआ/राणापुर।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संचालित “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के तहत झाबुआ पुलिस को उल्लेखनीय सफलता मिली है।
थाना राणापुर क्षेत्र के अंतर्गत वर्ष 2017 में राणापुर बस स्टैंड से गुम हुई नाबालिक बालिका को पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और साइबर टीम की मदद से गुजरात के गोधरा से सकुशल दस्तयाब किया है।
पुलिस की लगातार मॉनिटरिंग
झाबुआ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस पुराने प्रकरण की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी।
बालिका की बरामदगी पर पुलिस उप महानिरीक्षक (इंदौर ग्रामीण रेंज) द्वारा टीम को ₹20,000 का पुरस्कार घोषित किया गया।
परिजनों में खुशी का माहौल
9 वर्षों बाद बालिका के सकुशल मिलने से परिवारजनों की आंखें खुशी से नम हो गईं।
परिजनों ने झाबुआ पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “ऑपरेशन मुस्कान सच में उम्मीद की किरण है।”
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफलता में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) झाबुआ रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन में
उनि विपिन वर्मा, आर. राहुल वरवरनिया, म.आ. संगीता तथा साइबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सभी के समन्वित प्रयासों से यह 9 वर्ष पुराना प्रकरण सुलझाया जा सका।








