जागृति कौरव बनीं मिस नरसिंहपुर सेकंड रनर अप, गाडरवारा का नाम किया रोशन
16 वर्ष की उम्र में बड़ा मुकाम, हौसले और मेहनत की मिसाल बनीं जागृति

गाडरवारा। कहते हैं कि प्रतिभा किसी संसाधन, परिस्थिति या वातावरण की मोहताज नहीं होती—बस हौसलों में उड़ान होनी चाहिए। इस कथन को सच कर दिखाया है गाडरवारा के राजेन्द्र बाबू वार्ड इमलिया की रहने वाली जागृति कौरव ने, जिन्होंने नरसिंहपुर में आयोजित सौंदर्य एवं प्रतिभा प्रतियोगिता ‘मिस नरसिंहपुर’ में सेकंड रनर अप का खिताब जीतकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
जागृति, इमलिया के प्रतिष्ठित नागरिक अशोक कौरव की सुपुत्री हैं और वर्तमान में काबरा मेमोरियल स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा हैं। महज 16 वर्ष की उम्र में उन्होंने जिले के सबसे बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व का शानदार प्रदर्शन कर यह उपलब्धि हासिल की।
कठिन प्रतिस्पर्धा में दिखाया आत्मविश्वास
प्रतियोगिता के अनुभव साझा करते हुए जागृति ने बताया कि यह सफर उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। जिले भर से आई प्रतिभावान प्रतिभागियों के बीच मंच पर आत्मविश्वास बनाए रखना आसान नहीं था, लेकिन निरंतर परिश्रम, मजबूत इच्छाशक्ति और परिवार के अटूट सहयोग ने उन्हें आगे बढ़ने की ताकत दी।
जागृति ने कहा,
“मेरे परिवार ने हर कदम पर मेरा हौसला बढ़ाया। उन्हीं के विश्वास और सहयोग से मैं यहां तक पहुंच सकी।”
ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और प्रोत्साहन राशि से किया गया सम्मान
गरिमामयी समारोह में जागृति को सेकंड रनर अप की ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। उनकी इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि अगर मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो संसाधनों की कमी कभी बाधा नहीं बनती।
मिस इंडिया और अभिनय के क्षेत्र में बनाने का सपना
अपने भविष्य के लक्ष्यों को लेकर जागृति बेहद स्पष्ट हैं। उन्होंने बताया कि वे यहां रुकना नहीं चाहतीं। उनका अगला सपना मिस इंडिया के मंच तक पहुंचना और अभिनय के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर एक अलग पहचान बनाना है।
बधाइयों का लगा तांता
जागृति की इस सफलता पर उनके परिजनों, शिक्षकों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर है। सभी ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जागृति आने वाले समय में गाडरवारा और नरसिंहपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगी।







